काफी दिनों पहले फिल्म मिस्टर इंडिया (Mister India) का रीमेक बेहद सुर्खियों में था। ओरिजिनल फिल्म से जुड़े लोगों को फिल्म को दोबारा बनाने का आईडिया कतई पसंद नहीं आ रहा था। आपको बता दें कि इस फिल्म को शेखर कपूर ने बनाया था और अली अब्बास जफर ने इसके रीमेक की घोषणा की थी। हालांकि ओरिजिनल फिल्म से जुड़े लोगों की नाराजगी भी एक तरह से जायज है।
इस फिल्म को बनाने से लेकर टाइटल देने तक उन लोगों ने काफी ज्यादा मेहनत की थी। लेकिन क्या कभी आपने इस फिल्म को देखने के बाद सोचा है कि फिल्म और मोगेंबो का आइडिया आखिर कहां से आया होगा। अगर नहीं तो आज हम आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स के बारे में बताते हैं जो आज तक शायद ही आपको पता होंगे।
फिल्म को सलीम जावेद ने लिखा था। वहीं अगर रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में वो अमिताभ बच्चन को लेना चाहते थे.
आपको बता रहे हैं कि प्रमोद चक्रवर्ती की एक फिल्म के मुहूर्त के दौरान अमिताभ बच्चन नहीं पहुंच पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में उनके ऑडियो से ही काम चलाया गया था। वहीं से राइटर्स को अमिताभ को लेकर ना दिखाई देने वाले इंसान पर फिल्म बनाने का अनोखा आइडिया आया था।
मिस्टर इंडिया (Mister India) जैसी बातें हिंदी फिल्म सिनेमा में दोबारा बनाना बेहद मुश्किल है। इस फिल्म के हीरो तो हीरो बल्कि विलन भी आईकॉनिक किरदार बनकर छा गए थे। फिल्म में मोगेंबो का रोल करने वाले अमरीश पुरी का डायलॉग मोगेंबो खुश हुआ आज तक लोगों की जुबान पर है। हालांकि अब सवाल आता है कि मोगेंबो का नाम का आइडिया आखिर कहां से आया तो इसका आइडिया ऑस्कर नॉमिनेटेड हॉलीवुड फिल्म मोगेंबो से लिया गया था इंटरनेट पर कई सारे मतलब दिए गए हैं जिसमें से एक मतलब है सबसे महान।
जानकारी के लिए बता दें कि मोगेंबो (Mogambo) का हेयर स्टाइल पाकिस्तान के राष्ट्रपति जियाउल हक से इंस्पायर्ड था और मिस्टर इंडिया के स्क्रीन्राइटर्स ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा भी किया था।
अनिल कपूर के भाई संजय कपूर काफी हद तक उनके जैसे दिखाई देते हैं। फिल्म की शूटिंग में कई बार इसका फायदा भी उठाया गया एक सीन में गरीबों को खाना खिलाते देख रहे अनिल नहीं बल्कि खुद संजय कपूर है।