दिलजीत दोसांझ का दिल्ली में पहले दिन का कंसर्ट मेगा से भी ऊपर रहा. उनके फैंस का ऐसा क्रेज देखने को मिला की वेन्यू के चारों तरफ कार ही कार सड़कों पर लग गई और इससे कई घंटे का जाम लग गया. तो दिलजीत ने कहा- दिल्ली वालों दूसरे दिन के लिए भी तैयार रो और फिर से दिल्ली जाम कर दो.
दिल्ली में दो दिन के कंसर्ट में दिलजीत ने जीता पूरे दिल्ली का दिल
जी हां, पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार दिलजीत दोसांझ का क्रेज अलग लेवल पर देखने को मिल रहा. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में उनके शो को देखने के लिए गजब की पब्लिक पहुंची. चारों तरफ कारों का काफिला लग गया,. स्टेडियम तो ऐसा भरा था मानों कोई इंटरनेशनल मैच चल रहा हो.
Shut Down Shut Down Kara Ta Fer Delhi Waleya Ne 🫶🏽
Kal Milde an Same Time Same Stadium 🏟️
DIL-LUMINATI TOUR Year 24 🪷 INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/4eOgpm0qIp
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) October 26, 2024
आपको बता दें, इस स्टेडियम की गैदरिंग कैप्सटी करीब 60 हजार ऑडियंस की है और यह दिलजीत का शो देखने के लिए पूरा फुल पैक था. कई फैंस तो टिकट ही नहीं बुक कर पाए थे और वो टिकट की अस में कंसर्ट के वेन्यू पर जा पहुंचे. दो दिन 26 और 27 को मेगा कंसर्ट कर दिलजीत ने पूरे दिल्ली वालों का दिल जीत लिया है और माहौल बनाया की हर कोई मस्ती में डूबा रहा. स्टेडियम के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाये हैं जिसमे फैंस का क्रेज देखने को मिल रहा.