पंजाबी आ गए ओए.. दिलजीत ने लाइव कंसर्ट में बताया वो ऐसा क्यों कहते हैं, बात सुनकर दिल खुश हो जायेगा

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ इण्डिया के सबसे पॉपुलर आर्टिस्ट बन चुके दिलजीत दोसांझ का क्रेज और स्टारडम सुपरस्टार्स से भी आगे निकल चुका है. वह अब ग्लोबल लेवल पर हॉलीवुड सिंगर्स से भी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं. लेकिन वो अपना कल्चर और पंजबियत नहीं भूलते और इसे पूरी दुनिया में फैला रहे हैं. अब पहली बार लाइव कंसर्ट के दौरान दिलजीत ने बताया की वो पंजाबी आ गए ओए क्यों बोलते हैं.

इण्डिया से लेकर अमेरिका तक पंजाबी कल्चर को प्रमोट कर रहे दिलजीत

जी हां, दिलजीत दोसांझ पिछले दो तीन साल में अचानक से ग्लोबल लेवल पर छा गए हैं. उनका क्रेज ऐसा है की वो जिस देश में या शहर में शो एनाउंस करते हैं उसकी टिकट्स कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो जाती है. अब इण्डिया टूर पर आये दिलजीत ने दिल्ली से अपने मेगा कंसर्ट की शुरुआत की. इस दौरान भी उन्होंने दोहराया और कहा- पंजाबी आ गए ओए’

इसके बाद दिलजीत के गानों पर पूरा दिल्ली थिरकता रहा. वहीं दिलजीत ने फैंस को बताया की- उनसे लोग पूछते हैं आप पंजाबी आ गए ओए क्यों बोलते,. वो कहत हैं- मैं पूरे देश का आदर करता हूँ और हर जाती वर्ग और भाषा के लोगों से प्यार करता,. लेकिन मेरी माँ पंजाबी है और मैंने पंजाबी घर में जन्म लिया, इसलिए मैं पंजाबी बोलता हूँ. बता दें, दिलजीत पंजाब के एक छोटे से गांव से निकलकर पूरी दुनिया में पंजाबी भाषा को प्रमोट किया.

Leave a Comment