साऊथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्प २’ ने रिलीज होने के साथ ही सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. इस बार सिर्फ बॉलीवुड नहीं बल्कि साऊथ सुपरस्टार्स भी पुष्प के आगे झुक गए हैं. फिल्म ने दस दिन में हर रोज एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिसे देखकर हर कोई दंग है. आइये आपको बताते हैं पुष्पा २ फिल्म के नाम क्या क्या रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं.
हिंदी में साऊथ की सबसे बड़ी फिल्म बनी पुष्पा
सुकुमारके डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा ‘ को पूरा देश जमकर एन्जॉय कर रहा है. इस फिल्म ने अब तक की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबलि ‘ का रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए हिंदी में नंबर वन साऊथ फिल्म बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब तक बाहुबली २ के नाम 511 करोड़ के साथ नंबर वन स्पॉट था. लेकिन अब पुष्पा ने यह नंबर महज 10 दिन में एचीव कर लिया. फिल्म का हिंदी कलेक्शन 600 करोड़ होने वाला है.
सबसे जल्दी 1000 करोड़ का रिकॉर्ड
पुष्पा फिल्म के नाम सबसे तेज 100 करोड़ से लेकर 1000 करोड़ होने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड से ज्यादा का बिजनेस 10 दिन में कर लिया.
पहले दिन सबसे बड़ी ओपनिंग देने का रिकॉर्ड
अल्लू अर्जुन की महा ब्लॉकबस्तर फिल्म पुष्पा २ (Pushpa 2 Records) के नाम पहले दिन सबसे ज्यादा 74 करोड़ कलेक्शन कर हिंदी में नंबर वन का तमगा हासिल किया.
सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बनी पुष्पा
पुष्पा के नाम पहले दिन भी सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बना है. आल इण्डिया पहले दिन ही पुष्पा २ ने 200 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग हासिल की थी.
साऊथ की सबसे बड़ी फिल्म बनी पुष्पा २
अल्लू अर्जुन की सुपर डूपर फिल्म पुष्पा (Pushpa 2 Records) ने साऊथ से लेकर नार्थ तक इतिहास रचे हैं. इसके आगे बाहुबली प्रभास और जवान शाहरुख़ सब झुक गए हैं. फिल्म हिंदी के साथ ही साऊथ में भी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
फर्स्ट वीक में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड
पुष्पा २ के नाम न सिर्फ पहले दिन बल्कि ओपनिंग वीक में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है. साऊथ से लेकर बॉलीवुड सब पुष्पा राज के आगे झुक गए हैं.
दूसरे फ्राइडे सैटरडे और संडे सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
फिल्म पुष्प २ के नाम दूसरे वीक में भी सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. फिल्म ने फ्राइडे, सैटरडे और संडे को छप्परफाड़ कमाई कर पूरा बॉक्स ऑफिस हिला दिया है.