बॉलीवुड को फ्लावर समझने वाले न करें भूल.. अगले 4 साल में यह 4 फिल्म तोड़ेंगी सब रिकॉर्ड, पढ़ें डिटेल

पुष्पा २ की रिलीज और नए रिकॉर्ड के साथ ही फिर से बॉलीवुड को टारगेट किया जाने लगा है. सोशल मीडिया पर हर कोई इस नैरेटिव को बढ़ाने में लग गया की बॉलीवुड फेल हो रहा. हालाँकि जवान, एनीमल और स्त्री २ ने यह दिखाया की बॉलीवुड भी फ्लॉवर नहीं है. साथ ही आगे चार साल में चार बड़ी फिल्म फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगी.

सिकंदर

ईद 2025 यानि अगले साल बॉलीवुड (Bollywood upcoming Biggest Movies) के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान बॉक्स ऑफिस पर अपना राज करने आ रहे हैं. यह फिल्म गजनी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एआर मुरुगदास बना रहे. फिल्म में सलमान सिकंदर बनकर जो तूफान उठाएंगे उसके साथ ही फिर इतिहास रचेगा.

वार २

सलमान के बाद बॉलीवुड के सुपरहीरो रितिक रोशन अपनी सबसे बड़ी फिल्म वॉर का सीक्वेल लेकर आ रहे हैं. वार २ 15 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में पहली बार रितिक और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे. यह फिल्म भी रिकॉर्ड की बारिश करने वाली है.

एनिमल पार्क

बॉलीवुड के यंग सुपरस्टार रणबीर कपूर भी फिर से अगले तीन साल में तीन बड़ी फिल्म ला रहे हैं. जिसमे एनिमल पार्क का पुष्पा २ से भी ज्यादा क्रेज है. यह फिल्म फिर से इंडियन सिनेमा में नया इतिहास रचेगी. यह फिल्म 2027 में रिलीज होगी,. उससे पहले रणबीर की ‘लव एन्ड वॉर’ और ‘रामायण’ आएंगी.

पठान २

तो बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ भी फिर से तूफान उठाने आएंगे. वो पठान २ के जरिये धमाल मचाएंगे. उससे पहले उनकी ‘किंग’ फिल्म भी आ रही है जिससे उनकी बेटी सुहाना खान डेब्यू कर रही हैं.

Leave a Comment