कोरोना वायरस लगातार दुनिया के कई देशों में अपना कहर ढा रहा है. चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना का कहर अब दुनिया भर के कई देशों में फैल चुका है. यही नहीं इसकी चपेट में दुनिया भर के कई बड़े देश भी आ गए हैं और वहां पर स्थिति तो काफी भयावह होती नजर आ रही है. ऐसे में अमेरकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump angry china) पीछले काफी समय से इसको लेकर चीन पर ही नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
वहीं अब खबर आई है कि, ट्रंप ने चीन को खुली धमकी देते हुए कहा है कि, अगर कोरोना के पीछे चीन का हाथ निकला तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।
चीन निकला कोरोना का जिम्मेदार तो अंजाम होगा बहुत बुरा
गौरतलब है कि, कोरोना का कहर इस वक्त अमेरिका और इटली में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. वहीं लोग अब इस वायरस के भय में जी रहे हैं. इन सब के बीच कोरोना के लगातार बढ़ रहे प्रभाव से डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. अब उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर बीजिंग ने अमेरिका के साथ गैर पारदर्शी व्यवहार किया है और शुरुआत में उसके साथ सहयोग भी नहीं किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘अगर वे जानबूझकर इसे फैलाने के जिम्मेदार पाए गए तो इसके परिणाम उसे भुगतने होंगे. उन्होंने कहा, आप जानते हैं 1917 के बाद किसी ने इतने बड़े पैमाने पर लोगों को मरते हुए नहीं देखा.’
ट्रंप (DOnald trump Angry on China) से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या आप चीन से नाराज हैं, तो जवाब हां में था. ट्रंप ने कहा, ‘कोविड-19 के दुनियाभर में फैलने से पहले तक चीन के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे थे. लेकिन फिर अचानक इसके बारे में सुना इससे काफी फर्क आ गया है.