देश बाहर में लॉक डाउन की अवधि जारी है. इस संकट के समय में हर कोई एक दूसरे के साथ खड़ा नजर आ रहा है. जी हां चाहे वो राजनीतिक मतभेद वाले नेता हों या विपक्ष इस वक्त सभी एक साथ मिलकर कोरोना को हराने में लगे हुए हैं. ऐसे में अब शिवसेना ने राहुल गांधी (Shivsena Praise rahul gandhi) की तारीफ़ करते हुए बड़ी बात कही है और उनके विपक्ष का एक दमदार नेता बता दिया है.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र के जरिए बांधे राहुल की तारीफों के पुल
गौरतलब है कि, देश में इस वक्त कोरोना संकट देखने को मिल रहा है. ऐसे समय में हर कोई गुस्सा और राजनीतिक विचारधारा भूलकर एक साथ खड़ा नजर आ रहा है. ऐसे में अब शिवसेना ने इस संकट के समय में राहुल गांधी (Rahul gandhi) द्वारा लगातार सरकार का साथ देने की बात पर उनकी जमकर सराहना (shivsena praise Rahul gandhi) की है. पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि राहुल और मोदी को देश के फायदे के लिए वैश्विक महामारी पर आमने-सामने चर्चा करनी चाहिए। उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने कहा, राहुल गांधी के बारे में कुछ विचार हो सकते हैं। लेकिन राय तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बारे में भी है। भाजपा की आधी सफलता तो राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने से ही है। यह आज भी जारी है।’ वहीं पार्टी ने इस पत्र में कई अन्य बातें भी लिखी हैं.
जाहिर है महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार है और सभी फैसले मिलकर लिए जाते हैं. लेकिन इस कोरोना के संकट में हर कोई साथ खड़ा नजर आ रहा है. इसी बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में एक लेख के जरिये राहुल गांधी की जमकर सराहना की है. पार्टी ने कहा, राजनीति में आरोप प्रत्यारोप तो जारी ही रहता है, लेकिन अब मौजूदा संकट में गांधी के रुख के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता सामने रखी है कि किसी विपक्षी पार्टी को ऐसे संकट के वक्त कैसे बर्ताव करना चाहिए।