देश में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. ऐसे में लगातार लोगों से इसके संक्रमण से बचाव के लिए मास्क (Corona mask) लगाने की अपील की जा रही है. साथ ही प्रशासन लगातार लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रहा है. वहीं मार्केट में मास्क की कमी के चलते लोग खुद ही अपने घरों में मास्क तैयार कर रहे हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya balan) ने भी अनोखे अंदाज का मास्क बनाया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है. दरअसल विद्या ने ब्लाउज के कपड़े (Blouse cloth mask) से मास्क बनाया है.
यही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को भी इसको बनाने का तरीका बताया है. विद्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह ब्लाउज के कपड़े से कैसे मास्क बनाना है उसकी पूरी विधि बता रही हैं.
विद्या बालन ने ब्लाउज के कपड़े से बनाया मास्क
गौरतलब है कि, कोरोना के बढ़ते प्रभाव से बचने के लिए लोग मास्क, गमछा या फिर रुमाल से मुंह को कवर कर बाहर निकल रहे हैं.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.instagram.com/tv/B_HnQ9wnYbY/?utm_source=ig_embed
लेकिन इन सब के बीच अब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya balan) ने लोगों को ब्लाऊज़ से मास्क बनाना सिखाया है. दरअसल विद्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फेस मास्क बनाने का ट्यूटोरियल शेयर किया है. इस वीडियो में विद्या कह रही हैं कि ‘कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में मास्क की बहुत कमी है और जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा, आप घर पर ही मास्क तैयार कर सकते हैं. आप घर पर बड़ी ही आसानी से मास्क तैयार कर सकते हैं. आप दुपट्टा, स्कार्फ, पुरानी साड़ी से मास्क तैयार कर सकते हैं और आज में ब्लाउज पीस से मास्क तैयार करने जा रही हूं. इसके लिए मुझे बस दो बैंड चाहिए, रबर बैंड भी चलेगी’. वहीं अब विद्या के इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रया भी दे रहे हैं.