जी हां बॉलीवुड के दबंग चुलबुल पांडे यानी सलमान खान के उस किरदार से तो हर कोई वाकिफ है. लेकिन रियल लाइफ में भी कई ऐसी रॉबिनहुड (Real Life Robinhood pandey) इंस्पेक्टर हैं जो अपराधियों और कानून तोड़ने वालों को अपने अंदाज में सबक सिखाते हैं. ऐसे ही एक इन्स्पेक्टर इन दिनों काफी चर्चा में हैं जिनका नाम है भगवत प्रसाद पांडे (Bhagwat prasad paandey)। इनका अंदाज इन दिनों सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह धूम मचा रहा है. भगवत प्रसाद पांडे की ख़ास बात यह है कि, यह भी फ़िल्मी अंदाज में लोगों को फटकार लगाते हैं और उनको पनिशमेंट देते हैं.
ऐसे में इन दिनों हर तरफ इन रॉबिनहुड पांडे (Real Life RobinHood) की चर्चा हो रही है. ऐसे में आज हम भी आपको इनकी खास स्टाइल और अंदाज के बारे में बताते हैं कि, आखिर यह क्यों कहला रहे हैं रियल लाइफ के रॉबिनहुड।
फ़िल्मी अंदाज में लोगों को सबक सिखाते हैं चुलबुल पांडे
जी हां जिस अंदाज में सलमान खान फिल्म दबंग में अपराध करने वालों को सबक सिखाते थे. उसी अंदाज में अब मध्यप्रदेश के एक शहर सीधी में सब इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद पांडे (Bhagwat prasad Pandey) भी लोगों को नियमों की अवहेलना करने पर सबक सिखा रहे हैं. भागवत प्रसाद सीधी की खाली सड़कों पर पेट्रोलिंग के लिए निकलते हैं। जो भी व्यक्ति इस दौरान सड़क पर दिखता है, उसे बड़े प्यार से कहते है “आओ यार बातें कर लो चार “। अगर सामने वाले का कारण वाजिब लगता है, तब तो ‘जल्दी काम खत्म करो, मास्क पहनो और घर जाओ’ कहकर छोड़ देते हैं। अगर कोई बहानेबाजी करने लगे तो लाठी-डंडे से पिटाई नहीं करते, बल्कि अपनी ठेठ बोली में कायदे-कानून सिखाते हैं। फ़िल्मी अंदाज में उस व्यक्ति को डायलॉग के माध्यम से सबक सिखाते हैं और कानून का पालन करने की हिदायत देते हैं.
फेसबुक और यूट्यूब पर हजारों में फॉलोवर्स
रियल लाइफ के चुलबुल पांडे (Real Life Chulbul pandey) सड़क के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और रोजाना वह फेसबुक लाइव करते हैं. जी हां फेसबुक पर दारोगा भागवत प्रसाद पांडे (Bhagwat prasad pandey social media) के फॉलोअर्स की संख्या करीब 30 हजार है। उनके हरेक वीडियो पर कई हजार व्यूज होते हैं। अपने हर फेसबुक लाइव चैट में वह कोरोना से बचने के लिए लोगों से घर में रहने की अपील भी करते हैं। Bhagwat prasad pandey Daroga ji नाम से एक यूट्यूब पेज भी है। साथ ही इस दौरान भी लाइव में जुड़े लोगों की मदद करने का प्रयास करते रहते हैं.