लॉक डाउन के बाद से कई फ़िल्मी सितारे (Film stars Provide Food) लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. जरूरतमंद और असहाय लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए हर कोई आगे आ रहा है. इसमें बॉलीवुड के मशहूर कलाकार प्रकाश राज (prakash raj) भी शामिल हैं जो पिछले काफी समय से लोगों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं. लेकिन अब उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी और अपना दुःख जाहिर किया।
लेकिन इतना सब होने के बाद भी उनका कहना है किम वह हार नहीं मानेंगे। लोगों को खाना खिलाने का काम जारी रखेंगे और भोजन पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।
प्रकाश ने कहा पैसे तो फिर कमा लेंगे, लेकिन मदद करने का समय फिर नहीं मिलेगा
गौरतलब है कि, लॉक डाउन के बाद से प्रवसि मजदरों, रोजमर्रा की कमाई से अपना जीवन चलाने वाले और ठेले वाले। इन सभी के सामने लॉक डाउन के बाद से एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई थी. ऐसे में सलमान खान (Salman khan), संजय दत्त, ऋतिक रोशन और प्रकाश राज (prakash raj) जैसे कई फिल्म स्टार्स लोगों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं.
वहीं अब रोजाना लोगों को खाना खिलाते खिलाते प्रकाश राज (prakash Raj) की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. प्रकाश ने अपनी आर्थिक हालत को लेकर ट्विटर पर लिखा है- ‘मेरे वित्तीय संसाधन घटते जा रहे हैं लेकिन हम लोन लेंगे और लोगों की मदद करेंगे. क्योंकि मुझे पता है कि मैं दोबारा कमाई कर सकता हूं, अगर इंसानियत इस कठिन समय में जिंदा रही तो. चलिए साथ मिलकर इससे लड़ते हैं. वापस जिंदगी की ओर बढ़ते हैं.’ वहीं अब प्रकाश का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.