गांव की कहानी और कम बजट में बनी इन फिल्मों ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास..

बॉलीवुड में इन दिनों कम बजट वाली फिल्मों (Low Budget Movies) का ही बोलबाला है। हिंदी फिल्में देखने वाली ऑडियंस को अब ज्यादा बजट की बजाय कम बजट वाली फिल्मों की कहानी पसंद आ रही है। फिर चाहे वह कॉमेडी हो, एक्शन हो, रोमांच हो या फिर किसी भी जरूरी मुद्दे पर बनी फिल्म क्यों ना हो।

कार्तिक आर्यन, राज कुमार राव जैसे कलाकार इस समय अपनी स्मॉल बजट वाली फिल्मों (Low Budget Movies) फेमस हो रहे हैं। इनकी हर फिल्म से 1 मिडिल क्लास इंसान खुद को जोड़ पाता है। जो फिल्मों को ब्लॉक मास्टर बनाने की एक वजह बनती है. आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं जो बेहद कम बजट में बनी है और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है।

बधाई हो

Badhai Ho Box office

सबसे पहले बात करते हैं आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सिकरी और सान्या मल्होत्रा अहम भूमिका में नज़र आए थे। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। जो मध्यम उम्र कपल के प्रेग्नेंट होने की कहानी पर आधारित थी. 29 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी हिट साबित हुई थी।

स्त्री

Stree Box Office Records

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री को सिर्फ 23 से 24 करोड़ के बजट में बनाया गया था। मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड का बिजनेस कर चुकी है। अपनी हटके टैगलाइन की वजह से इस फिल्म ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

अंधाधुन

Andhadhun Box office

आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे की फिल्म अंधाधुन ने सभी का दिल जीत लिया है। यह फिल्म 32 करोड़ में बनाई गई थी। फिल्म और लोगों को यह खासा पंसद आई थी. वहीं इस फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो इसने 441 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

राजी

Raazi Box office

आलिया भट्ट और विकी कौशल स्टार फिल्म राजी ने सभी का दिल जीत लिया था। कालिंग सहमत नाम की एक नावेल पर आधारित इस फिल्म का बजट सिर्फ 33 करोड़ था और फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

सोनू के टीटू की स्वीटी

Sony ke titu ki Sweety Box Office

कार्तिक आर्यन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी लोगों को बेहद पसंद आई थी। यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जो 30 करोड़ के बजट में बनाई गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 148 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

बरेली की बर्फी

Bareily ki barfi Movie Box Office

राजकुमार राव आयुष्मान खुराना कृति सेनन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बरेली की बर्फी को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म को सिर्फ 20 करोड़ के बजट (Low Budget Movies) में बनाया गया था और इस फिल्म ने लगभग 60 करोड़ का बिजनेस किया था।

लुका छुपी

Luka Chuppi Box Office

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाई थी। यह फिल्म लिव इन रिलेशनशिप के मुद्दे पर बनाई गई थी, साथ ही छोटे शहर की स्टोरी लोगों के दिल को जीतने में कामयाब हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ का बिजनेस किया था।

सुई धागा

Sui dhaga Box office colletion

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा भी एक मिडल क्लास फैमिली की कहानी थी। यह फिल्म 35 करोड़ के बजट में बनाई गई थी और फिल्म नए 125 करोड़ रूपए की कमाई की थी।

Leave a Comment