देश में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. इन सब के बीच लगातार लोग एक दूसरे की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स लगातार जरूरतमंदों को खाने की व्यवस्था के साथ ही आर्थिक मदद भी कर रहे हैं. वहीं खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) ने अब एक और नेक पहल करते हुए मुंबई पुलिस फॉउंडेशन (Mumbai Police Foundation) में 2 करोड़ की राशि दान की है. इस मदद के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने भी उनका आभार जताया है.
पीएम केयर में 25 करोड़ दान के बाद अब पुलिस कर्मियों के लिए दिए 2 करोड़
गौरतलब है कि, कोरोना की जंग में हर कोई एक साथ खड़ा है. कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए किये गए लॉक डाउन के बाद से जिनको भी समस्याएं आ रही हैं उन सभी की मदद के लिए लोग प्रतिबद्ध हैं. वहीं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ (Bollywood stars) ने कोरोना वायरस पैनडेमिक (Corona Pandemic) के दौरान लोगों की मदद करने में उल्लेखनीय भूमिका निभायी है। तक़रीबन हर छोटे-बड़े स्टार ने अपनी क्षमता के मुताबिक विभिन्न फंड और संस्थाओं को आर्थिक योगदान देकर उनके हाथ मजबूत करने की कोशिश की है। हर स्टार अपनी तरफ से जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है.
वहीं अक्षय ने पीएम केयर फंड (PM care Fund) में 25 करोड़ रुपये दान करने के बाद अब उन्होंने (Akshay Kumar) मुंबई पुलिस फाउंडेशन के लिए 2 करोड़ की राशि दान दी है, जिसके लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर की ओर से उन्हें शुक्रिया कहा गया है। अक्षय की इस पहल की सराहना करते हुए लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. पुलिस वालों को पैसे दान करने पर कमिश्नर ने उनकी तारीफ की है.