इरफान खान बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता थे। जो आज भी किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने शानदार अभिनय के दम पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एक नया और एक अलग मुकाम हासिल किया था। फिल्मों में इरफ़ान खान जिस तरह से डायलॉग (Irrfan Khan Dialogue) बोलते थे। उनके फैंस के रग-रग में वह डायलॉग दौड़ने लगता था। आज हम आपको इरफान खान के उन दस डायलॉग के बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा फेमस है।
कहो हां
साल 2012 में आई फिल्म पान सिंह तोमर आज भी सबकी जुबान पर है। इस फिल्म के लिए इरफ़ान खान को 2013 में बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
“तुम को याद रखेंगे गुरु हम, आई लाइक आर्टिस्ट”
यह हासिल फिल्म का डायलॉग (Irrfan khan Dilaogues) है। जो इरफ़ान खान के शुरुआती फिल्मों में से एक है। छात्र राजनीति पर आधारित यह फिल्म थी। और इसको भी लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
“रिश्तो में भरोसा और मोबाइल में नेटवर्क ना हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं।”
2005 में आई फिल्म जज्बा का एक डायलॉग काफी मशहूर हुआ था और इस फिल्म में इरफान खान इंस्पेक्टर के किरदार में दिखाई दिए थे।
“शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म अब जैसी दुनिया वैसे हम।”
फिल्म जज्बा है ये डायलॉग है और इसको भी लोगों ने काफी पसंद किया था।
“पि’स्टल की ठंडी नाली जब कनपटी पर लगती है ना तब जिंदगी और मौत का फर्क समझ में आता है।”
साल 2006 में आई फिल्म द कि’लर का यह डायलॉग जितना ज्यादा बेहतरीन था उतना ही इरफान के कहने का अंदाज भी नायब था।
“बाज तुझे पर झपटा उठा ले गया कहानी सच्ची पर अच्छी नहीं लगती बाज पर पलटवार हुआ कहानी सच्ची नहीं पर अच्छी लगती है।”
एक बेहतरीन एक्टिंग किसे कहते हैं अगर जानना है तो एक बार फिल्म मदारी जरूर देखिएगा। इस फिल्म ने साबित कर दिया कि इरफ़ान खान की टक्कर का इस दुनिया में कोई भी नहीं है।
“पि’स्टल की गो’ली और लौंडिया की बोली जब चलती है तो जान दोनों ही खतरे में होती है।”
यह डायलॉग गुं’डे फिल्म का है। जिसको लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
“सिर्फ इंसान गलत नहीं होते वक्त भी गलत हो सकता है।”
यह एहसान की फिल्म डी डे का एक डायलॉग है। जो लोगों के जहन में आज भी बसता है।
“यह शहर हमें जितना देता है बदले में उससे ज्यादा ले लेता है।”
यह डायलॉग इरफान की फिल्म लाइफ इन मेट्रो का है।
“इश्क का एक प्रॉब्लम है अगर एक की लगी तो दूसरे को भी लगनी है कभी ना कभी”
यह डायलॉग इरफान खान की फिल्म ये साली जिंदगी का है। जिसे लोगों ने खासा पसंद किया था