लॉक डाउन के बाद से दूरदर्शन पर एक बार फिर से रामायण (Ramayana) का प्रसारण शुरू हुआ. इस शो को देखने के लिए हर कोई अपना सब काम छोड़कर बस टीवी पर ध्यान लगाकर बैठा नजर आया. सभी बड़े चैनेल्स को पछाड़ते हुए पहले दूरदर्शन टीआरपी में नंबर 1 बना. वहीं अब दूरदर्शन के सबसे चर्चित शो ‘रामायण’ ने विश्व रिकॉर्ड (Ramayana Creates World Record) स्थापित कर दिया है.
जी हां लॉक डाउन के बीच देश का हर व्यक्ति ‘रामायण’ शो देख रहा है. वहीं अब इस शो के नाम सबसे बड़ा विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
साढ़े 7 करोड़ लोगों ने देखा हनुमान जी कैसे लाये संजीवनी
जी हां लॉक डाउन के बीच एक बार फिर से शुरू हुए रामायण शो ने देश के लोगों को बांध रखा है. हर कोई सुबह और रात के समय इस शो को देख रहा है. लेकिन अब इस शो ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो टीवी की दुनिया में अब तक किसी शो के नाम नहीं रहा है. जी हां रामायण दुनिया का सबसे ज्यादा देखा (Ramayana Creates World Record) जाने वला टीवी शो बन गया है. 16 अप्रैल को प्रसारित हुए शो को 7.7 करोड़ लोगों ने एक साथ देखा। इसके साथ ही इस शो के नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दीदी नेशनल ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
आज तक एक दिन में किसी भी नेशनल और इंटरनैशनल शो को इतने व्यूवर नहीं मिले हैं. अब बात आती है कि, आखिर 16 अप्रैल को प्रसारित हुए ‘रामायण शो में दिखाया गया था. तो हम आपको बता दें कि, इस दिन वह दिखाया गया था कि, कैसे हनुमान जी मूर्छित पड़े लक्ष्मण के लिए संजीविनी बूटी न मिलने पर पूरा कैलाश पर्वत ही ले आये थे.