देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से हर कोई परेशान है. लेकिन लॉक डाउन के बाद से देश के अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं. काफी परेशानियों और मजबूरियों को देखने के बाद मजदूरों को लाने के लिए श्रमिक एक्सप्रेस (Shramik express) नाम की एक ट्रेन चलाई गई. इसके जरिये सभी को वापस लाया जा रहा है. लेकिन इसी बीच मजदूरों से किराया वसूले जाने की खबर भी समाने आ गई. इसको लेकर काफी हंगामा हुआ. वहीं अब सोनिया गांधी (Sonia gandhi) ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि, पार्टी मजदूरों की रेल यात्रा का पूरा खर्च उठाएगी.
मजदूरों की रेल टिकट का पूरा पैसा देगी कांग्रेस
गौरतलब है कि, लॉक डाउन की वजह से दूसरे शहरों में फंसे मजदूर काफी परेशान थे. ऐसे में इनकी परेशानियों को बढ़ता देख अब सभी को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन ‘श्रमिक एक्सप्रेस’ चलाई गई. इस ट्रेन से सभी को लाया जा रहा है. लेकिन हैरान करनी वाली बात यह है कि, इन मजदूरों से किराया (Rail tickets) भी वसूला जा रहा. ऐसे में अब का कांग्रेस पार्टी ने इन मजदूरों का रेल किराया वहन करने की जिम्मेदारी उठाई है. सोनिया गांधी ने कहा है, ‘श्रमिक व कामगार देश की रीढ़ की हड्डी हैं. उनकी मेहनत और कु’र्बानी राष्ट्र निर्माण की नींव है. सिर्फ चार घंटे के नोटिस पर लॉकडाऊन करने के कारण लाखों श्रमिक व कामगार घर वापस लौटने से वंचित हो गए. 1947 के बंटवारे के बाद देश ने पहली बार यह दिल द’हलाने वाला मंजर देखा कि हजारों श्रमिक व कामगार सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल घर वापसी के लिए मजबूर हो गए. न राशन, न पैसा, न दवाई, न साधन, पर केवल अपने परिवार के पास वापस गांव पहुंचने की लगन. उन्होंने आगे कहा- इनकी यह परेशानी देखकर ही मन व्यथित हो जाता है. ऐसे में अब हम इनकी रेल यात्रा का खर्च उठाएंगे और सभी को दूसरे राज्यों से उनके गांव तक लाने में साथ खड़े रहेंगे।
सोनिया गांधी की ओर से जारी किये गए इस बयान को कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस लेटर में सोनिया गांधी (Sonia gandhi) का पूरा बयान लिखा है. वहीं अब इस पहल को लेकर लोग उनकी प्रश्नांसा भी करते नजर आ रहे हैं.