देश में लॉक डाउन का तीसरा (Lock down 3) फेज शुरू हो गया है. हालांकि इस बार लोगों के साथ ही कुछ दुकानदारों को भी छूट मिली है. वहीं इस चरण में सरकार ने वाइन शॉप (Wine shops) खोले जाने की अनुमति भी दे दी. इसके बाद बीते दिन 4 मई को वाइन शॉप के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में अब इसको लेकर चिंता जताई जा रही है. वहीं विपक्ष सरकार के इस फैसले को लेकर निशाना साध रही है. इस कड़ी में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी तंज कस्ते हुए वाइन शॉप के बाहर उमड़ी लोगों की भारी भीड़ की फोटो शेयर की.
अखिलेश ने इस फोटो को शेयर करने के साथ ही सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने तंज कस्ते हुए कहा कि, क्या इसी लाइन में लगकर देश की अर्थव्यवथा को आगे ले जाना है.
वाइन शॉप के बाहर लगी भीड़ देखकर अखिलेश ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
जाहिर है तीसरे चरण के लॉक डाउन शुरू होने के साथ ही देश भर में वाइन शॉप्स भी खुल गई. वाइन शॉप खुलते ही सुबह से ही दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. यह किसी एक शहर का हाल नहीं था बल्कि देश के कई शहरों से ऐसी तस्वीरें सामने आई. दुकानों (Wine shops) के बाहर लोगों की 2 2 किलोमीटर लम्बी लाइन देखने को मिली। हर किसी को बस बोतल का इंतजार था. ऐसा लग रहा था जैसे मानों लोगों ने विश्व कप जीत लिया हो और बोतल की पूरी पेटी उठाये चले जा रहे थे. यह हाल तब है जब देश में कोरोना जैसे महामारी से दुनिया जूझ रही है. ऐसे में अब आम लोगों के साथ ही विपक्ष भी मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. वाइन शॉप खोले जाने के फैसले को पूरी तरह से गलत बताया है.
वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने तंज कस्ते हुए एक फोटो शेयर की. अखिलेश ने ट्विटर पर वाइन शॉप के बाहर लगी लोगों की लाइन वाली फोटो शेयर कर लिखा- भाई साहब कृपया ये बताएं कि 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुँचने के लिए क्या इसी लाइन में लगना है? वहीं अब अखिलेश के इस ट्वीट पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रया आ रही है और हर कोई अपनी राय रख रहा है.