तमिलनाडु और तेलंगाना से भी श’राब के शौकीन दुकानों के बाहर लाइनों में खड़े हुए नज़र आए थे। काफी समय तक कतार में खड़े रहने के बाद एक शख्स को जब श’राब मिल गई, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने दुकान के सामने डांस करना शुरू कर दिया। उसने सलमान की फिल्म रेडी का गाना “ढिं’क-चिका, ढिं’क-चिका” गाना शुरू कर दिया।
हालांकि फिल्म साउथ की रीमेक है। यह गाना भी साउथ का रीमेक है। इसलिए ढिंक चिका के आगे उस शख्स ने अपनी भाषा में ही गाना शुरू कर दिया था। उसके वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं।
केरल और मध्य प्रदेश जैसे राज्य में श’राब की दुकानें बंद हो रही है। पुडुचेरी में भी दुकानें बंद रहीं। उधर आंध्र प्रदेश मेंसरकारी दुकानों में कंप्यूटर में तकनीकी खराबी आने के कारण बिक्री में विलं’ब हुआ तो गोवा में व्यापारी संघ के अध्यक्ष दत्ता प्रसाद नायक ने कहा- गोवा में सोमवार को श’राब की दुकानें खुली। लेकिन लोगों कि ज्यादा भीड़ वहां पर नहीं देखने को मिली।
इतना ही नहीं मुंबई और पुणे में भी दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली है। तो वहीं कर्नाटक के बेंगलुरु और अन्य हिस्सों में भी दुकानें खुली और लोग बड़ी संख्या में श’राब खरीदने भी वहां पर पहुंचे थे।