एक तरफ देश में जहां लॉक डाउन के बाद से मजदूरों (Migrant workers) के सामने संकट खड़ा हो गया है. तो वहीं कोरोना के बढ़ते प्रभाव से भी लोग परेशान हैं. इसी बीच आज सुबह औरंगाबाद में एक द’र्दनाक हा’दसे (Aurangabad train Incident) की खबर सामने आई. पटरियों के सहारे अपने घरों की और जा रहे मजदूर जब थक कर सो गए थे. उस वक्त माल गाड़ी उनपर से गुजर गई. इस घ’टना में कई मजदूरों की जान चली गई जिससे हर कोई दुखी है. अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood) ने भी इस दुखद घटना पर दुःख जताते हुए प्रतिक्रिया दी है.
ट्रेन चलने का इंतजार तो था लेकिन ऐसा नहीं
जी हां एक तरफ जहां देश भर में लॉक डाउन के बाद से प्रवासी मजदूरों के सामने बड़ा संकट खड़ा हुआ. भूख और प्यास से बेहाल मजदूरों पर मानों पहाड़ सा टूट गया है. इनकी मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आज महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक जगह पर बेहद दुखद और आंखें नम कर देने वाल घ’टना (Aurangabad train Incident) सामने आई है. बेचारे भूख और प्यास से बेहाल मजदूर मज़बूरी में रेलवे ट्रैक के साहरे अपने घरों की और जा रहे थे. चलते चलते जब सभी तक गए तो वह पटरी पर ही सो गए. तभी कुछ समय बाद मालगाड़ी निकली और उनके ऊपर से होते हुए गुजर गई.
इस घ’टना से देश भर में अब लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. हर कोई मोदी सरकार से अब इनके लिए रहने और खाने का इंतजाम करने की मांग कर रहा है. साथ ही हर कोई अपना दुःख जता रहा है. इसी बीच अब अभिनेता सोनू (Sonu sood) ने भी ट्वीट कर इस घ’टना पर दुःख जताया है. सोनू ने लिखा-ट्रेन चलने का इंतजार तो कबसे था.. लेकिन ऐसा नहीं’ वहीं अब सोनू सूद के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है और लोग भी दुःख प्रकट कर रहे हैं.