आम इंसान हो या फिर बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars) सब के पास प्लान बी का ऑप्शन होता है। अगर कभी प्लान फेल हो जाए तो कम से कम जिंदगी जीने के लिए प्लान बी तो होना चाहिए। इस मामले में हमारे बॉलीवुड सितारे (Bollywood stars Business) भी काफी ज्यादा स्मार्ट हैं। एक्टिंग के साथ-साथ उनका साइड बिज़नेस भी है। अगर कभी करियर में कोई दिक्कत आती है तो बिजनेस से अपनी लाइफ स्टाइल को सितारे सेट रखते है।
सबसे पहले बात करते हैं शाहरुख खान के बारे में। जी हां आपको बता दें कि शाहरुख खान एक्टिंग के साथ-साथ अपने प्रोडक्शन हाउस पर भी काफी मेहनत करते हैं। शाहरुख खान के प्रोडक्शन कंपनी रेड चि’लीज इंटरटेनमेंट फिल्म प्रोड्यूस करने के साथ-साथ VFX पर भी काम करती है। इसके अलावा शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स के भी को ओनर है।
इसमें दूसरा नाम आता है सुनील शेट्टी का। सुनील शेट्टी फिल्मों में हीरो ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में बहुत बड़े कारोबारी भी हैं। सुनील शेट्टी का पॉपकॉर्न इंटरटेनमेंट नाम से प्रोडक्शन हाउस है. साथ ही वह Mischief नामक बुटीक भी देखते हैं। इसके अलावा मुंबई में उनके बा’र और रेस्टोरेंट भी चलते हैं। यही नहीं मुंबई के वर्ली इलाके में उनका आर हाउस नामक होम डेकोर भी चलता है.
इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है शिल्पा शेट्टी का। वैसे तो शिल्पा शेट्टी टेलीविजन होस्ट करती हुई दिखाई देती हैं। पर असल में वह सलून से भी इनकम करती हैं। इसके अलावा उन्होंने फिटनेस और योगा की डीवीडी भी लांच की थी। जिन पर उनको काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
अभिनेत्री करिश्मा कपूर का E कॉमर्स पोर्टल का बिजनेस है। जिसमें बेबी और मदर केयर प्रोडक्ट बेचे जाते हैं।
बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन रोहा ग्रुप के साथ पार्टनरशिप में है। इसके अलावा वह देवगन इंटरटेनमेंट सॉफ्टवेयर लिमिटेड के ओनर भी हैं।