देश में एक तरफ जहां लोग कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से परेशान हैं. तो वहीं दूसरी ओर सियासत भी अपने चरम पर है. मजदूरों को घर भेजे जाने का श्रेय लेने की हो’ड़ सभी में नजर आ रही है. वहीं बस वि’वाद को लेकर भी कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है. इसी बीच अब मायावती (mayawati) ने कांग्रेस पर बड़ा ह’मला बोला है और उन्हें मजदूरों की इस दु’र्दशा का जिम्मेदार ठहरा दिया। जी हां मायावती ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताते हुए कांग्रेस पर नि’शाना साधा है.
मायावती ने कांग्रेस को बताया मजदूरों की परेशानी और दु’र्दशा का जिम्मेदार
इन दिनों मायावती लगातार कांग्रेस पर ह’मलावर नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने यूपी में चल रहे बस वि’वाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर नाराजगी जाहिर की थी. इसी बीच अब उन्होंने कुछ और ट्वीट (Mayawati Twitter) कर कांग्रेस को ही मजदूरों की दु’र्दशा का जिम्मेदार ठहरा दिया है. जी हां मायावती के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किये गए हैं. इसमें उन्होंने लिखा- आज पूरे देश में कोरोना लाॅकडाउन के कारण करोड़ों प्रवासी श्रमिकों की जो दु’र्दशा दिख रही है उसकी असली क’सूरवार कांग्रेस है. क्योंकि आजादी के बाद इनके लम्बे शासनकाल के दौरान अगर रोजी-रोटी की सही व्यवस्था गाँव/शहरों में की होती तो इन्हें दूसरे राज्यों में क्यों पलायन करना पड़ता? यही नहीं उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर भी अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा.
अगले ट्वीट में उन्होंने (mayawati) लिखा- वैसे ही वर्तमान में कांग्रेसी नेता द्वारा लाॅकडाउन त्रा’सदी के शि’कार कुछ श्रमिकों के दुःख-द’र्द बांटने सम्बंधी जो वीडियो दिखाया जा रहा है, वह हमद’र्दी वाला कम व ना’टक ज्यादा लगता है। कांग्रेस अगर यह बताती कि उसने उनसे मिलते समय कितने लोगों की वास्तविक मदद की है तो यह बेहतर होता। वहीं अब मायावती के यह ट्वीट काफी चर्चा में हैं और लोग भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.