मजदूरों के लिए मसीहा बनकर दिन रात काम कर रहे सोनू सूद (Sonu sood) हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं. लोग अब उनसे सोशल मीडिया के जरिये भी मदद मांग रहे हैं. वहीं सोनू लगातार न सिर्फ मुंबई में फंसे मजदूरों (Sonu sood Help Migrants) की बल्कि अलग-अलग शहरों में भी लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में अब मजदूर घर पहुँचने के बाद उनका आभार (Migrant Praise Sonu) जताते हुए वीडियो और पोस्ट लिख रहे हैं.
इसी बीच एक ऐसे ही प्रवासी ने घर पहुंचने के बाद सोनू की जमकर तारीफ़ की है. साथ ही कुछ शायराना अंदाज में कुछ मजेदार बात भी कही.
हमने भगवान को तो नहीं देखा लेकिन आपके अंदर भगवान जरूर देख लिया
जी हां मजदूरों के लिए फरिश्ता बनकर मदद को आगे आये अभिनेता सोनू सूद की पहल का हर कोई मुरीद हो गया है. लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जाहिर है वह पिछले काफी समय से मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में जब सभी अपने गंतव्य पर पहुंच जाते हैं तो उसके बाद वह आभार (Migrant Praise Sonu Sood) जताना नहीं भूलते। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब प्रवासी ने घर पहुंचने के बाद सोनू सूद का आभार जताते हुए उन्हें अपना भगवान बताया है.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/SonuSood/status/1264992354059993089
दरअसल एक अंकित वर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने अभिनेता सोनू सूद को टैग करते हुए उनका आभार जताया है. युवक ने वीडियो में कहा- जिंदगी जब सोनू बनाये तो सूद बनो. निगम नहीं. मैं सोनू सूद को सलाम करता हूं. जय हिन्द” वहीं युवक ने इस वीडियो के कैप्शन में भी दिल छू लेने वाली बात लिखी है. उसने लिखा-मैंने भगवान को तो नहीं देखा लेकिन आपके अंदर भगवान जरूर देख लिया।