कांग्रेस नेत्री अलका लांबा (Alka lamba) एक मुसीबत में फंस गई हैं. दरअसल उनके द्वारा किये गए ट्वीट को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा ने केस दर्ज कराया है. उन्होंने शिकायत में कहा कि, अलका ने पीएम मोदी और सीएम योगी बेहद अप’मानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. वहीं अब इस मामले को लेकर उनके खिलाफ प्रीति की शिकायत के आधार पर लखनऊ में केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि, एक केस (FIR on alka lamba) उन्नाव में भी दर्ज हुआ है.
अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर अलका लांबा पर केस दर्ज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अलका लांबा के खिलाफ यह एफआईआर उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा ने दर्ज कराई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति वर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि, अलका लांबा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बेहद अप’मानजनक ट्वीट किया था. शिकायत में बताया गया है कि अलका ने एक वीडियो भी अपलोड किया था जिसमें पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए अप’मानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. यही नहीं अलका (Alka lamba) ने एक ट्वीट करके भी अपमानजनक शब्द और आरोप लगाए थे. वहीं अब इन सब मामलों को लेकर उनपर केस (FIR on alka lamba) दर्ज किया गया है.
वहीं हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अलका के खिलाफ लखनऊ के साथ ही उन्नाव में भी एक केस दर्ज कराया गया है. दरअसल यह शिकायत पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने दर्ज कराइ है. उन्होंने कांग्रेस नेत्री अलका लांबा व धरना पटेल के खिलाफ मानहानि और आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। रविवार दोपहर एसपी को शिकायती पत्र सौंपा गया था। एसपी के निर्देश पर देर रात दोनों कांग्रेस नेत्रियों के खिलाफ शहर कोतवाली रिपोर्ट दर्ज की गई है।