हम जब-जब फिल्में देखते हैं तो उनके किरदारों के बारे में वैसी ही सोच बना लेते हैं। जैसे हीरो हमारे लिए हमेशा हीरो हो जाता है। वि’लेन हमेशा हमारे लिए वि’लेन बन जाता है। लेकिन रील और रीयल लाइफ में बहुत अंतर होता है। इस अंतर को बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद (Story of Sonu Sood) ने साबित कर दिखाया है। जी हां उनके दिनों सोशल मीडिया से लेकर आम जनता तक जिस शख्स ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है, वह कोई और नहीं बल्कि सोनू सूद है।
महाराष्ट्र में रह रहे लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जो अभिनेता आज लोगों के दिलों में राज कर रहा है क्या उसकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं।
बचपन से ही था अभिनेता बनने का शौक
पंजाब के मोगा के रहने वाले अभिनेता सोनू सूद के लिए बॉलीवुड की ड’गर बिल्कुल भी आसान नहीं थी। उन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। सोनू बचपन से ही अभिनेता बनने का सपना देखते थे। लेकिन काफी सं’घर्ष (Success story of Sonu Sood) के बाद उन्हें एक्टिंग की दुनिया में मौका मिला था।
इंजीनियरिंग करने के बाद बने अभिनेता
पंजाब के मोगा में रहने वाले सोनू सूद का बॉलीवुड में कोई भी नहीं था। उनके पिता की कपड़े की दुकान थी, जिसका नाम मुंबई क्लॉथ हाउस था. उनके पापा का सपना था कि, अच्छा काम करके सोनू एक बड़ा आदमी बने। वहीं मां चाहती थी कि उनका बेटा बड़ा होकर प्रोफ़ेसर बने। लेकिन सोनू को तो अभिनेता बनने का शौक था। 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग करने के लिए नागपुर पहुंचे। यहां उन्होंने इले’क्ट्रॉनिक्स इंजीनियर की, लेकिन अभिनेता बनने का जूनू’न भी उनके सिर से नहीं उतरा था।
सफलता के पीछे का स्ट्रगल
बेटे पर भरोसा किया और मुंबई जाने की मां ने इजाजत दे दी. मुंबई पहुंचने के बाद सोनू एक फ्लैट में पांच से छह लोगों के साथ रहने लगे. कई जगह काम के लिए ऑडिशन देने गए। लेकिन हर जगह से असफलता (Sonu sood Sucess story) हाथ लगी. कड़ी मेहनत के बाद सोनू को कॉल आया कि साउथ इंडियन फिल्म के लिए उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया है. जिसके बाद सोनू वहां पर ऑडिशन देने के लिए पहुंचे।
सोनू का पहला ऑडिशन
पहले ऑडिशन में डायरेक्टर ने उनसे उनकी शर्ट उतारने के लिए कहा. उन्होंने जैसे ही शर्ट उतारी उनकी बॉ’डी देखकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने उनकी काफी ज्यादा तारीफ की। इसके बाद सोनू का सिलेक्शन हो गया। साउथ इंडियन फिल्म में उन्हें फिर रोल मिल गया इसके बाद उन्होंने टॉलीवुड बॉलीवुड और क’न्नड़ फिल्मों में काम किया।