साउथ सिनेमा की फिल्म बाहुबली भारत की शानदार और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। आपको बता दें कि इस मूवी को भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब प्यार मिल रहा है। यह फिल्म दो भागों में बनाई गई थी। भारत में इसका पहला भाग साल 2015 और दूसरा भाग 2017 में रिलीज हुआ था. तो वहीं इस बीच रूस (Bahubali in russia) में भी फिल्म को खासा पसंद किया जा रहा है.
रूसी टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित हो रही फिल्म
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, फिल्म रूसी भाषा में रूसी टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित हो रही है. यह फिल्म दर्शकों (Russian People also love Bahubali) को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस बात की जानकारी भारत में रूस के दूतावास ने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। इतना ही नहीं कई लोग भारत और रूस की दोस्ती को बाहुबली और क’टप्पा की जोड़ी मानकर उनकी तुलना कर रहे हैं।
रूसी दूतावास ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बाहुबली 2 के एक सीन का वीडियो क्लिप साझा किया है. इस वीडियो से इस बात का साफ पता चलता है कि, फिल्म को रूसी भाषा में डब किया गया है। वीडियो को साझा करते हुए रूसी (bahubali in russia) दूतावास ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारतीय सिनेमा रूस में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। देखिए रूसी टीवी पर इस वक्त क्या चल रहा है।
रूसी दूतावास में बाहुबली 2 (bahubali in Russia) के उस टीम को ट्विटर पर शेयर किया है। जब फिल्में बाहुबली की पत्नी उनके साथ हुई छे’ड़छा’ड़ की शिकायत राजमाता शिवगामी को करने के लिए दरबार में आती है। इस दौरान इन सभी के संवाद रूसी भाषा में सुनाई दे रहे हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर कई सारे लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया अभी दे रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि-बाहुबली और कटप्पा रूस भारत जैसे हैं। इन दोनों को आखरी दम तक कोई अलग नहीं कर सकता।