मुंबई से एक बेहद है’रान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajpoot) ने सु’साइड कर लिया है. सुशांत ने अपने घर पर फां’सी लगाकर जा’न दी है. सु’साइड की वजह क्या है अभी इस बात की जानकारी नहीं है. लेकिन इस दु’खद खबर को सुनकर पूरे बॉलीवुड में शो’क की लहर दौड़ पड़ी है. हर कोई स्त’ब्ध है और दुःख जता रहा है.
सुशांत के सु’साइड करने की खबर समाने आने के बाद हर कोई हैरान है. लोगों को विश्वास नहीं हो पा रहा है कि, आखिर यह कैसा हो गया. घ’टना पर दुःख जताते हुए अनुपम खेर ने लिखा- मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत….आख़िर क्यों?….क्यों?
वहीं इस दुखद खबर को जानकर अभिनेता सोनू सूद पूरी तरह से टू’ट गए और उन्होंने गहरा शो’क जताया है. सोनू ने लिखा है ‘काश ये सच न हो’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajpoot) ने एम एस धोनी की बायोपिक ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कई मशहूर फिल्मों में अभिनय किया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘छि’छोरे’ में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा था.