अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant singh) ने बेहद कम उम्र में परेशानियों से हारकर एक ऐसा कदम उठा लिया। जिससे हर कोई हैरान है. उनके नि’धन की खबर सुन हर कोई ग’म में डू’ब गया है. लोग सोशल मीडिया पर शो’क संवेदना प्रकट कर रहे हैं. वहीं अभिनेता के नि’धन की खबर से गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) भी काफी दुखी हुए हैं. उन्होंने ट्वीट कर दुःख जताया और कहा कि, उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
अमित शाह बोले- युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता के सिनेमा में योगदान को हमेशा याद किया जायेगा
गौरतलब है कि, आज जब अचानक यह दु’खद खबर आई तो लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. हर कोई दं’ग रह गया कि, आखिर यह कैसा हो गया. कई लोगो को तो विश्वाश ही नहीं हो रहा है. बॉलीवुड से लेकर खेल जगत और राजनीतिक गलियारे में भी शो’क की लहर दौड़ पड़ी. गृह मंत्री (Amit shah) ने भी दुःख जाहिर करते हुए ट्वीट किया और लिखा- युवा और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दु’खद और असा’मयिक नि’धन के बारे में जानकर दुखी हूं. सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
पीएम मोदी ने भी जताया दुःख
जी हां अभिनेता सुशांत सिंह के निधन की खबर सुन पीएम मोदी ने भी दुः’ख प्रकट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा,” सुशांत सिंह राजपूत… एक उज्ज्वल युवा अभिनेता जल्द ही चला गया. उन्होंने टीवी और फिल्मों में उ’त्कृष्ट प्रदर्शन किया. मनोरंजन की दुनिया में उनकी कामयाबी ने कई को प्रेरित किया और वह कई यादगार फिल्मों की याद अपने पीछे छोड़ गए. उनके नि’धन से स्त’ब्ध हूं . मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है. ॐ शांति.”
टीवी सीरियल से की थी सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुशांत ने फिल्मों में आने से पहले कई सीरियल में भी काम किया। जिसमे उनका सबसे चर्चित सीरियल था पवित्र रिश्ता। इस सीरियल से उन्हें घर घर में पहचान मिली थी. जिस तरह से टीवी में उनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया और सराहा। वैसे ही फिल्मों में भी उनकी अदाकारी का एक अलग अंदाज देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया था.