सुशांत सिंह के नि’धन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में जब’रद’स्त गु’स्सा देखने को मिल रहा है. कंगना रनौत से लेकर अन्य सितारों ने एकता कपूर और करण जौहर के खि’लाफ मो’र्चा खोल रखा है. इस क’ड़ी में अब एक और अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है और वह हैं पायल रोहतगी। जी हां पायल (Payal rohatgi) ने एक वीडियो मैसेज शेयर कर मोदी सरकार से अपील की है कि, एकता और करण को दिया गया पदम श्री (Take away padma shri from ekta) वापस लिया जाए. साथ ही सुशांत सिंह के मामले को लेकर भी पायल ने एकता की पो’ल खोल दी है.
पायल ने कहा-एकता और करण से वापस लिया जाए पद्मश्री
अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal rohatgi) एक बार फिर चर्चा में हैं. वैसे तो वह अक्सर अपने ट्वीट और वीडियो को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं. लेकिन अब वह भी सुशांत सिंह के मामले को लेकर एकता और करण जौहर (EKta or karan) के खि’लाफ खुलकर सामने आ गई हैं. पायल ने वीडियो मैसज के माध्यम से एकता की पो’ल खोल कर रख दी है.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1273218322478313472
साथ ही पायल ने मोदी सरकार (Payal rohatgi appeal to Modi government) से अपील करते हुए कहा कि, करण जौहर और एकता कपूर (Ekta or karan) से तुरंत पद्मश्री वापस लिया जाए. वह कहती हैं कि, एकता और करण इस बड़े सम्मान के लायक नहीं हैं. ऐसे में इन दोनों लोगों से यह अवार्ड वापस लिया जाए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दोनों को साल की शुरुआत में पद्म श्री से नवाजा गया था. फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे कार्य और एक बड़ा बदलाव लाने को लेकर यह सम्मान दिया गया था. वहीं अब पायल ने गु’स्सा जाहिर करते हुए इन दोनों से यह सम्मान वापस लिए जाने की अपील की है.