गलवान घा’टी में हुई घ’टना के बाद अब केंद्र सरकार ने सी’मा पर तैनात जवानों को खु’ली छूट दे दी है. जिस तरह से ची’न ने का’यराना ह’रकत करते हुए हमारे सैनिकों पर ह’मला किया। उसके बाद अब केंद्र सरकार (Modi Government) की तरफ से भारतीय सेना (Indian army) के जवानों को भी छू’ट दे दी गई है. अगर अब दु’श्मन कोई भी हर’कत करता है और आपको जा’न खत’रे में लगती है तो सैनिक अपनी र’क्षा में फा’यरिंग कर सकते हैं.
दु’शमन करे हर’कत तो बिना सो’चे दा’ग दो गो’लियां
गौरतलब है कि, गलवान में ची’न ने अपनी ना’पाक हर’कत दिखाते हुए हमारे जवानों पर ह’मला किया। इस घट’ना में सेना के 20 जवान श’हीद हो गए. तो वहीं भारतीय सेना (Indian army) ने भी उनको करा’रा जवाब दिया और खबर है कि, करीब 43 जवान हता’हत हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब केंद्र सरकार (Modi government Give permission to Indian Army) ने संभावित ख’तरे की दशा में सेना को फा’यरिंग करने की अनुमति दे दी है. सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एलएसी पर 20 जवानों की शहा’दत के बाद अगर जा’न का ख’तरा दिखे तो फील्ड कमांडर ऐसे रणनी’तिक फैसले ले सकते हैं.
बताया जाता है कि, दोनों देशों की ओर से तय किए गए प्रो’टो’कॉल के मुताबिक अब तक हथि’यारों का इस्तेमाल करना प्र’तिबं’धित था. लेकिन अब अगर सी’मा पर ची’नी सेना द्वारा उनके सामने प्रा’णों का सं’कट पै’दा होता है तो ऐसे प्रो’टोकॉल को नहीं माना जाएगा. ऐसे में अब भारतीय सेना दु’शमनों को धू’ल चटा’ने के लिए तैयार है.