गलवान घाटी में हुई घ’टना के बाद से देश के लोगों में ची’न के प्र’ति गु’स्सा है. वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार सवा’ल खड़े कर रहा है. इसमें राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी को घे’रने में लगे हुए हैं. ऐसे में अब भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस (JP nadda on congress) पर क’रारा वा’र किया है. जनसंवाद रैली के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी लगातार सैनिकों का म’नोबल तो’ड़ने का काम कर रही है. यही नहीं उन्होंने कहा कि पार्टी को विपक्ष की भी भूमिका निभानी नहीं आती है.
कांग्रेस पर जेपी नड्डा ने ल’गाया बड़ा आ’रोप
जी हां गलवान घाटी में हुई घ’टना के बाद से जहां लोग ची’न को स’बक सिखाने की बात कह रहे हैं. तो वहीं देश में अब इस मामले को लेकर रा’जनीति अपने च’रम पर है. पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी इस घट’ना को लेकर लगातार प्रधानमंत्री मोदी को नि’शाने पर लिए हैं और उनपर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी बीच अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस (BJP president JP nadda on congress) पर पल’टवार करते हुए क’रारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा- मैं देश को आश्वासन देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की एक-एक इं’च धरती और सी’मा सुरक्षित और म’जबूत है.”
वह अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि, लद्दाख की गलवान घा’टी में ची’नी सैनिकों के साथ हाल में हुई झ’ड़प में श’हीद हुए ज’वानों होने के मामले को लेकर कांग्रेस के रवैये की आलो’चना करते हुए भाजपा अध्यक्ष (BJP president JP nadda) ने ग”म्भीर आरो’प लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी सैनिकों का म’नोबल तो’ड़ने के लिए दिन-रात काम कर रही है.” यही नहीं उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को विपक्ष कि भूमिका निभानी भी नहीं आती. ऐसे में वह हमसे आकर ट्यूशन ले सकते हैं.