सुशांत सिंह के नि’धन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर नेपोटिज्म को लेकर आवाज उठने लगी है. कई कलाकार सामने आ रहे हैं और खुलकर अपनी बात रख रहे हैं. वहीं अब आलिया भट्ट की मम्मी (Alia bhatt Mother) सोनी राजदान ने भी चु’प्पी तो’ड़ी है और उन लोगों को नि’शाने पर लिया जो इसको लेकर आवाज उठा रहे हैं. सोनी (Soni razdan) ने ट्वीट कर लिखा कि, क्या जो लोग हंगा’मा मचाये हुए हैं वो लोग अपने बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री में नहीं भेजेंगे। वहीं अब सोनी का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
नेपोटिज के खि’लाफ आवाज उठाने वालों पर सोनी राजदान ने दा’गे सवाल
जी हां इन दिनों बॉलीवुड में एक बार फिर नेपोटिज्म को लेकर हं’गामा देखने को मिल रहा है. एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं. एक तरफ वो लोग हैं जो इसके खि’लाफ आवाज उठा रहे हैं. तो दूसरी तरफ वो जिनपर सवाल उठाये जा रहे हैं. इसी बीच अब आलिया भट्ट की मम्मी (Alia bhatt mother soni) और अभिनेत्री सोनी राजदान ने भी होनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने निर्देशक हंसल मेहता के ट्वीट्स पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “आप किसके बेटे या बेटी हैं इसके चलते लोगों को उम्मीदें और ज्यादा बढ़ जाती हैं. साथ ही जो लोग नेपोटिज्म को लेकर ह’ल्ला मचा रहे हैं वही अपने खुद के बच्चों को सपोर्ट करेंगे अगर वे इंडस्ट्री में आना चाहेंगे तो. और क्या होगा अगर वो खुद इंडस्ट्री ज्वॉइन करना चाहेंगे तो? क्या वे उन्हें ऐसा करने से रोक देंगे?”
हंसल मेहता ने अपने बेटे के फिल्म करने पर कही थी यह बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में निर्देशक हंसल मेहता ने इस मामले को लेकर कुछ ट्वीट किये थे. उन्होंने अपने बेटे को लेकर अपनी बात रखी थी कि, अगर वो फ़िल्में बनाएगा या करेगा तो क्यों करेगा. हंसल लिखते हैं “वो फिल्में इसलिए नहीं बनाएगा क्योंकि मैं उन्हें प्रोड्यूस करूंगा. बल्कि इसलिए बनाएगा क्योंकि वो उन्हें डिजर्व करता है. वो अपना करियर सिर्फ तब बना पाएगा अगर वो सर्वाइव कर सकेगा. अंततः वह खुद अपना करियर बनाने वाला है न कि उसके पिता. मेरी छाया उसका सबसे बड़ा फायदा हो सकती है तो सबसे बड़ा नुक’सान भी.”