गलवान घाटी में हुई घट’ना को लेकर जहां कांग्रेस मोदी सरकार को लगातार घे’रने का काम कर रही है. तो वहीं अब इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने राहुल गांधी (Shivraj chauhan) बड़ा ह’मला बोला है. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, वह शर्म’नाक है. वह सेना का मनोबल तो’ड़ने का काम कर रहे हैं. सीएम आगे कहते हैं कि, राहुल तो तो नेता कहलाने लायक भी नहीं हैं.
नेता कहलाने लायक भी नहीं हैं राहुल
जी हां राहुल गांधी के बयानों को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (MP CM shivraj chauhan) ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi not deserve to be called a leader) पर भारतीय सेना का मनोबल तो’ड़ने का प्रयास करने का आ’रोप लगाते हुए कहा कि, ऐसे लोग नेता कहलाने लायक नहीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम शिवराज चौहान ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, एक तरफ जहां हमारे सैनिक सर्वोच्च ब’लिदान दे रहे हैं, भारत मां का सर गौरव से उन्नत कर रहे है. वहीं दूसरी तरफ मुझे तो कहते हुए भी श’र्म आ रही है, दशकों तक देश में शासन करने वाली एक राष्ट्रीय पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी उनको हतो’त्सा’हित कर रहे हैं.
शिवराज बोले मुझे राहुल को देश का नागरिक कहने भी श’र्म आ रही
यही नहीं उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल पर ना’राजगी जताते हुए कहा कि, राहुल गांधी सेना का अप’मान कर रहे हैं. वह जिस तरह के क’मेंट कर रहे हैं, उसे सुनकर मुझे उन्हें भारत का नागरिक कहते हुए भी श’र्म आ रही है. वह सेना का मनोब’ल तो’ड़ने का प्रयास कर रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि जब सीमाओं पर त’नाव होता है, तो पूरा देश एक साथ उठक’र ख’ड़ा हो जाता है. जब-जब ऐसी परिस्थितियां देश में पहले कभी बनी हैं, भारतीय जनता पार्टी उस वक्त कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी रहती थी.