गलवान घाटी में हुई घ’टना के बाद से राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार से सवाल कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा भी राहुल गांधी के बयानों पर प’लटवा’र करते हुए उनको क’रारा जवाब दे रही है. लेकिन अब मुख्यमंत्री शिवराज चौहान (CM shivraj chauhan) ने राहुल गांधी के बयानों को लेकर ना’राजगी जताते हुए उनपर ब’ड़ा ह’मला है. सीएम शिवराज ने राहुल की आ’लोचना करते हुए बड़ी बात कह दी है जो अब काफी चर्चा में बनी हुई है.
शिवराज बोले मुझे राहुल को देश का नागरिक कहने भी श’र्म आ रही
सीएम शिवराज ने राहुल के बयानों और टि’प्पणी पर ना’राजगी जताते हुए कहा कि, राहुल गांधी सेना का अप’मान कर रहे हैं. वह जिस तरह के क’मेंट कर रहे हैं, उसे सुनकर मुझे उन्हें भारत का नागरिक कहते हुए भी श’र्म आ रही है. वह सेना का मनोब’ल तो’ड़ने का प्रयास कर रहे हैं.‘ उन्होंने आगे कहा कि जब सीमाओं पर त’नाव होता है, तो पूरा देश एक साथ उठक’र ख’ड़ा हो जाता है. जब-जब ऐसी परिस्थितियां देश में पहले कभी बनी हैं, भारतीय जनता पार्टी उस वक्त कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी रहती थी.
वहीं अब सीएम शिवराज (CM shivraj chauhan) का ब्यान काफी चर्चा में बना हुआ है. यही नहीं बताया जा रहा है कि, पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल को नेता मानने से भी इं’कार कर दिया। वह कहते हैं कि, जिस तरह से इस वक्त राहुल राजनीति कर रहे हैं वह सेना का मनो’बल गि’राने का काम करता है. ऐसे लोग नेता कहलाने लायक भी नहीं हैं.