अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar suman) इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. हाल ही में उन्होंने सुशांत सिंह को न्याय दिलाने और मामले की CBI जांच की मांग करते हुए एक फोरम बनाया था. वहीं अब उन्होंने अपने बेटे और इंडस्ट्री में नेपोटिस्म (Nepotism in Industry) को लेकर बड़ी बात कही है. अभिनेता शेखर ने खा कि, एक समय ऐसा था जब मेरा बेटा भी डि’प्रेशन में था और उसके मन भी सु’साइड के ख्याल आने लगे थे.
शेखर बोले- मेरा बेटा भी करना चाहता था सु’साइड
गौरतलब है कि, फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर नेपोटिज्म को लेकर बहस शुरू हो गई है. कंगना रनौत से लेकर पायल रोहतगी और अन्य स्टार्स ने एक बार फिर बॉलीवुड के कुछ बड़े प्रोड्यूसर्स के खि’लाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी बीच अब अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar suman Revaels about his son problem)ने अपने बेटे को लेकर एक है’रान करने वाला खुलासा किया है. दरअसल उन्होंने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘सुशांत उनके बेटे की तरह था. मैं उसके पिता का दर्द महसूस कर सकता हूं. क्योंकि उसकी तरह ही मेरा बेटा अध्ययन भी डि’प्रेशन में है और उसी अव’स्था से गुजर रहा है. फिल्म इंडस्ट्री ने उसके लिए कई बा’धाएं खड़ी की. एक बार उसने मुझसे कहा कि उसके दि’माग में आ’त्मह’त्या करने का विचार आ रहा है.‘ वहीं अब उनका यह बयान काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और इसे सुनकर हर कोई हैरान है.
आपको बता दें कि, हाल ही में शेखर ने सुशांत सिंह को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एक फोरम (Shekhar suman make a Forum for sushant) का गठन किया है. वह लगातार मांग कर रहे हैं कि, इस मामले की CBI जांच हो. वहीं अब उन्होंने अपने बेटे को लेकर जो खु’लासा किया है. वह भी काफी है’रान करने वाला है.