राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly elections) से देश में राजनीति अपने चर’म पर है. भाजपा और कांग्रेस के बीच आ’रोप प्र’त्यारोप का दौर .भी जारी है. वहीं सोशल मीडिया पर दोनों पार्टियों और नेताओं के बीच नि’शाना साधने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में अब एमपी कांग्रेस (MP congress Tweet) ने एक बार फिर एक ऐसा ट्वीट किया है जो काफी चर्चा में बना हुआ है. तो आइये आपको बताते हैं कि, ट्वीट में क्या लिखा गया है.
एमपी कांग्रेस ने की भाजपा और कांग्रेस के कार्यकाल में पीएम की तुलना
इन दिनों कोरोना की वजह से सभाएं और रैलियां बंद हैं. ऐसे में पार्टी नेता सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे पर ह’मलावर नजर आ रहे हैं. वहीं पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से भी एक के बाद एक ट्वीट कर एक दूसरे पर आरो’प लगा रहे हैं. इसी बीच अब एमपी कांग्रेस के ओफ़फिशल ट्विटर हैंडल (MP congress Twitter) से एक और ट्वीट कर मोदी सरकार पर नि’शाना साधा है.
ट्वीट में लिखा गया- कांग्रेस ने देश बचाने वाले पीएम दिए हैं, वहीं भाजपा ने देश बेचने वाले पीएम दिए. वहीं अब यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जाहिर है यह कोई पहली बार नहीं है, पिछले काफी समय से सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे पर आरोप लगाने और सवाल करने का सिलसिला जारी है.