अनलॉक-2 शुरू होने से पहले एक बार फिर पीएम मोदी ने मंगलवार शाम 4 बजे देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के लोगों के बारे में कई बातें कहीं। अनलॉक 2 से लेकर लोगों को सावधानी बरतने तक की बातें कहीं। वहीं अब उनके इस संबोधन को लेकर देश कांग्रेस (Congress on PM Modi statement) ने तंज कसा है.
बता दें कि, राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शायराना अंदाज में प्रधानमंत्री पर नि’शाना साधा था. वहीं अब एक प्रवक्ता ने संबोधन को खो’दा पहाड़ निकली चुहिया बताया है.
पीएम मोदी का संबोधन खो’दा पहाड़ निकला चुहिया जैसा
गौरतलब है कि, इन दिनों भाजपा और कांग्रेस के बीच आ’रोप प्र’त्या’रोप का दौर जारी है. इसी बीच अब कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने पीएम के संबोधन को लेकर तं’ज (Congress reacts on PM Modi statement) कसा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम के संबोधन (PM Modi addressed Nation) के बाद आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री गरीबों को रु. 7500/माह देने का एलान करेंगे. हमें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री ड’र निकाल कर डं’के की चो’ट पर चीन को जवाब देंगे. लेकिन खो’दा पहाड़ निकली चुहिया.“
राहुल ने भी शायराना अंदाज में साधा था नि’शाना
वहीं प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट कर उनपर शायरान अंदाज में तंज कसा था. राहुल ने लिखा, “तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ा’फ़िला कैसे लु’टा, मुझे रह’ज़नों से गिला तो है, पर तेरी र’हबरी का सवाल है.”
बता दें कि, देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब परिवारों को मिलने वाले प्रति व्यक्ति मुफ्त पांच किलो अनाज और एक किलो दाल प्रति माह देने की योजना का नवम्बर तक विस्तार करने पर कांग्रेस ने कहा कि यह पिछले तीन महीने से चालू योजना है और अगले पांच महीने के लिए इसे आगे बढ़ाने का एलान करने के लिए देश के नाम संबोधन करने की जरूरत नहीं थी..