जी हां चीन द्वारा की गई ना’पाक हर’कत का भारत ने उसको क’रारा जवाब देते हुए उसको त’गड़ी आर्थिक चो’ट पहुंचाई है. मोदी सरकार द्वारा की गई डिजिटल स्ट्रा’इक से ची’न (Digital strike on China) को त’गड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ टिकटॉक के बैन होने से ही कंपनी को करीब 450 अरब रुपये (China face huge economic loss) के नुकसान होने की बात कही जा रही है. ऐसे में इस नुकसान से चीन बौ’खलाया हुआ है.
भारत द्वारा की गई डिजिटल स्ट्राइक से चीन को होगा खरबों का नुकसान
गौरतलब है कि, मोदी सरकार ने चीन को सबक सीखने के लिए उसके 59 एप्स को भारत में बैन कर दिया। इस बैन से चीन बौ’खलाया हुआ है और अब उसको बड़े आर्थिक नुकसान (China face huge loss due to India Digital strike) उठाना पड़ रहा है. वहीं इन एप्स द्वारा भारत सरकार के लगाए गए प्रति’बंध से वो अपनी सफाई पेश करने और सहमित के लिए तैयार हैं. वहीं हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि, चीन को सिर्फ एक एप के बैन होने से करीब 450 अरब रुपये का नु’कसान होने वाला है. वह ऐप कोई और नहीं बल्कि TikTOk है.
जाहिर है टिकटॉक भारत में काफी तेजी से पॉपुलर हो गया था और गूगल प्ले स्टोर पर ध’माल मच रहा था. बताया यह भी जा रहा है कि, इसके पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने भारत में कई कंपनियों में अरबपं रुपये का इन्वेस्टमेंट कर रखा है. ऐसे में अब सभी एप के बैन होने से खरबों रूपये नुकसान होगा। बता दें कि, चीन की सभी कंपनियों पर चीन सरकार का सीधा देखरेख होती है और इनको एक एक जानकारी सरकार को देनी होती है. ऐसे में अब चीन को भारत से पंगना लेना भारी आर्थिक नुकसान की वजह बनेगी।