आज पीएम मोदी अचानक लेह पहुंचे। यहां पर उन्होंने सेना के जवानों व अधिकारियों से मुलाक़ात की. तो वहीं आज पूरा दिन पीएम मोदी (PM Modi in Leh) की कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहीं। हर कोई प्रधानमंत्री की सराहना कर रहा है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी गब्बर यानी शिखर धवन (Shikhar dhawan Salutes PM Modi) ने भी पीएम के लेह दौरे को लेकर सलाम किया है.
गब्बर ने कहा पीएम मोदी को सलाम
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar dhawan salutes PM Modi) ने भी पीएम मोदी के इस फैसले की सराहना की है. शिखर धवन ने कहा कि- मैं पीएम मोदी के लद्दाख दौरे पर जाने के फैसले को सलाम करता हूं. पीएम मोदी के इस फैसले से हमारे जवानों की हिम्मत बढ़ेगी और उनका हौसला अफजाई होगी. हमारे जवान देश के लिए अपने प्रा’ण न्यो’छा’वर कर देते हैं. शिखर धवन ने आगे कहा कि- पीएम मोदी ने सेना के जवानों से मिलकर गज’ब के नेतृत्व का परिचय दिया है.
वहीं, बीजेपी नेता सिंधिया ने पीएम मोदी के इस फैसले को एतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि- ऐसे पीएम पर हमको गर्व है. मोदी ने गल’वान घा’टी में श’हीद हुए 20 सैनिकों को श्र’द्धांज’लि भी दी. उन्होंने कहा, ‘विस्ता’रवाद का युग ख’त्म हो चुका है. ये युग विकासवाद का है. तेजी से बदलते हुए समय में विकास ही सही है. विकासवाद ही भविष्य का आधार है.