कल यानी 3 जुलाई को पीएम मोदी अचानक लेह (PM Modi Leh Visit) के दौरे पर पहुंचे। उनके यहां पहुंचने के बाद तमा’म तरह की बातें सामने आने लगीं और हल’चल मच गई. सोशल मीडिया पर हर कोई पीएम की सराहना करता नजर आया. तो वहीं अब मोदी के लेह दौरे को लेकर कांग्रेस नेता मनीष (Congress leader Manish) ने तं’ज कसा है. उन्होंने इंदिरा गांधी की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी के साथ उनकी तुलना की है. तो आइये आपको बताते हैं कि, कांग्रेस नेता ने क्या लिख है.
लेह दौरे के बाद देखना होगा पीएम मोदी क्या करते हैं
गौरतलब है कि, चीन के साथ चल रहे त’नाव के बीच कल यानी 3 जुलाई को पीएम मोदी अचानक लेह (PM Modi Leh Visit) पहुंचे। इसके बाद पूरा दिन उनके इस दौरे की चर्चा होती रही.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया कि, अब कुछ बड़ा होने वाला है. साथ ही यह बताया जा रहा है कि, पीएम ने वहां पहुंचकर जवानों से बातचीत की और रण’नीति बनाने पर जोर दिया। वहीं अब पीएम के लेह दौरे को लेकर कांग्रेस नेता (Congress Leader Manish reacts on PM Modi Leh vsit) ने तंज कसा है. दरअसल मनीष तिवारी द्वारा ने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में इंदिरा गांधी लेह में सेना के जवानों को संबोधित करती दिख रही हैं. तस्वीर के साथ मनीष तिवारी ने लिखा कि जब इंदिरा जी लेह गई थीं तो पाकिस्तान को दो भागों में बांट दिया गया था. देखते हैं वह (मोदी) क्या करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की यह तस्वीर 1971 के यु’द्ध से पहले की है, जिसमें उन्होंने लेह में सैनिकों को संबोधित किया था.