3 जुलाई की तारीख उत्तर प्रदेश के का’ले इतिहास में दर्ज की जायेगी। यहां पर इस दिन कुछ ऐसा हुआ जो यूपी के इतिहास में इससे पहले शायद नहीं हुआ. कानपुर के दु’र्दांत अपरा’धी विकास दूबे ने अपने साथियों संग मिलकर पुलिस के 8 जवानों को मा’र दिया। इस घटना ने न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश को हिला’कर रख दिया है. पुलिस लगातार अ’पराधी की तलाश में जुटी है, इस बीच अब उसके चौबेपुर स्थिति बिकरू गांव में बने किलानुमा घर (Police demo’lish Vikash dubey house) को ढहा दिया गया है.
विकास दूबे के बिठूर स्थित घर पर चलाई गई जेसीबी
जी हां बीती रात हुई प्रदेश की अब तक की सबसे भया’नक घट’नाओं में से एक है. इस घ’टना ने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को है’रान कर दिया है. वहीं पुलिस की कई टीमें लगतार उसको पकड़ने के लिए दबि’श दे रही हैं. इसी बीच प्रशासन ने विकास दुबे के बिठुर स्थित आवास (Police demolish Vikash dubey house) को गि’रा दिया है. घर गि’राने के लिए विकास दुबे की उसी जेसीबी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिए पुलिस टीम को घेरा गया था. इसके अलावा प्रशासन, विकास दुबे की सारी पॉपर्टी अटैच करने की तैयारी कर रहा है. प्रशासन उसकी सभी संपत्तियों की जांच करेगा. साथ ही सभी बैंक अकाउंट्स भी सी’ज किए जाएंगे.
तलाश में जुटी हैं 20 टीमें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास दुबे (Vikas dubey) की त’लाश में पुलिस की 20 टीमें अलग-अलग इलाकों में द’बिश दे रही हैं. इन सभी इलाकों में विकास के परिवार वाले रहते हैं. नेपाल बॉर्डर पर भी अ’लर्ट जारी कर दिया गया है. विकास दुबे के फोटो च’स्पा कर दिए गए हैं. पुलिस ने अब तक इस मामले में पूछताछ के लिए 12 लोगों को हिरा’सत में लिया है. जिससे कि जल्द से जल्द विकास दुबे को पकड़ा जा सके. विकास दुबे के नेपाल भागने की भी आ’शंका है, लिहाजा लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस भी अ’लर्ट पर है.