8 पुलिस वालों घे’रकर मा’रने वाला अप’राधी विकास दुबे घ’टना के बाद से फरार है. वहीं उसकी तला’श में पुलिस की दबि’श जारी है. इस घ’टना के संबंध में पुलिस उसके घर वालों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. बिकरू गांव में विकास के घर के आसपास मीडिया और प्रशासन का जमा’वड़ा लगा हुआ है. इसी बीच एक रिपोर्टर ने जब विकास के बुजुर्ग पिता (Vikas dubey Father) से घ’टना के संबंध में किये तो उन्होंने उसका बचाव किया।
आपरा’धिक मामलों पर पिता बोले 60 नहीं तो 500 मा’मले दर्ज हैं
जिस अ’पराधी को लेकर देश भर के लोगों में गु’स्सा देखने को मिल रहा है. वह पुलिस से बचकर कहीं छि’पा बैठा है. वहीं उसके पिता बिकरू गांव में मौजूद हैं जो घ’टना की रात भी घर में ही थे. आज तक के एक रिपोर्टर ने विकास दुबे के पिता (Vikas dubey father) से बात करी और बुजुर्ग व्यक्ति ने जवाब देते हुए ऐसी बातें कहीं की आप अपना माथा पकड़ लेंगे। रिपोर्टर पूछता है कि, क्या आपको यह पता है कि, आपके बेटे पर 60 आप’राधिक मामले दर्ज हैं. तो पिता कहते हैं- 60 नहीं तो 500 मामले हैं.. कुछ भी बोल देत हो. अइसन थोड़ी है.. माम’ले तो कुछ भी दर्ज करवा दो. गांव वाले उसको इतना मानते थे, अपनी समस्या लेकर आते थे और आप कह रहे हो कि, वो अपरा’धी है.
विकास के पिता का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.youtube.com/watch?v=omKQB9cAbMI
गु’र्गे का खुला’सा द’बिश से पहले ही विकास के पास आ गया था फोन
कानपुर का दु’र्दांत अप’राधी विकास दुबे घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. पुलिस पूरे प्रदेश में उसकी तला’शी कर रही है. साथ ही उसके सभी गु’र्गों को पकड़कर उनसे पूछताछ की जा रही है. इसी बीच उसके एक गु’र्गे और खास आदमी ने खुलासा किया है कि, पुलिस की दबि’श से पहले ही विकास के पास फोन आ गया था. इसके बाद उसने अपने 30-40 आदमी इ’कठ्ठा कर लिए और घ’टना को अं’जाम देने की तैयारी की. सोशल मीडिया पर उसके इस गुर्गे का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे वह घ’टना के बारे में यह चौं’काने वाला खुलासा कर रहा है.