साल 2020 हर किसी के लिए बेहद ही ख’राब नजर आ रहा है. इस साल फिल्म इंडस्ट्री के कई मशहूर स्टार्स दुनिया को अलवि’दा कह गए. इसमें हाल ही में इंडस्ट्री की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj khan) ने भी फैंस को अलवि’दा कह दिया। उनके नि’धन से हर कोई ग’म में डू’बा हुआ है. इसी बीच अब उनकी बेटी (Saroj khan daughter praise salman) ने एक बड़ा खुला’सा किया है और बताया कि, आखिर वो कौन सा स्टार था जिसने उनके परिवार की इस संकट के समय में मदद की. आपको बता दें कि, वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हैं.
सलमान सर ने अपने परिवार की तरह हमारी मदद की
गौरतलब है कि, भाईजान सलमान की दरियादिली (golden Heart Man salman Khan) से हर कोई भली भाति वाकिफ है. वह जरूरतमंद की मदद को हर पल तैयार रहते हैं. उन्होंने न सिर्फ आम लोगों की बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के भी कई लोगों की आर्थिक मदद की है. इसी बीच अब सरोज खान की बेटी (Saroj Khan daughter) सुकैना (Sukaina) ने एक इंटरव्यू में सलमान खान की दरियादिली और अपनेपन के बारे में बताया है. जी हां टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में सुकैना ने बताया कि सलमान खान और उनका परिवार हमेशा सरोज खान के परिवार के साथ खड़ा रहा है. वह बताती हैं कि, सलमान ने उनके बेटे की हार्ट स’र्जरी के समय भी उनकी मदद की थी
यही नहीं सरोज खान (Saroj Khan) की बेटी सुकैना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- “सलमान सर और उनका परिवार, चाहे अलवीरा हो या उनकी भांजी अलीजा, हमेशा हमारे साथ एक परिवार की तरह खड़े रहे हैं.” सुकैना ने आगे बताया, “मेरे बेटे को हार्ट से संबंधित परे’शानी थी. उसकी तात्का’लिक हार्ट स’र्जरी करानी थी. सलमान सर ने मम्मी को कॉल की, क्योंकि उन्हें अलीजा से मेरे बेटे के बारे में पता चला था. उन्होंने मम्मी से कहा कि आप मुझे अपना बेटा कहती हैं और आपने मुझे यह नहीं बताया कि क्या हुआ है. जब मम्मी ने उन्हें सारी चीजें बताई तो उन्होंने कहा कि मैं अपना बेस्ट करुंगा. आप लोग किसी भी चीज की चिं’ता मत कीजिए.”