सुशांत सिंह सु’साइड मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police Investigating sushant case) लगातार कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इस कड़ी में बीते दिन उन्होंने इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) से पूछताछ की. इस दौरान उनसे करीब 3 घंटे पूछताछ हुई जहां उन्होंने कई खुला’से किये। उन्होंने सुशांत को बड़ी फ़िल्में न मिल पाने को लेकर भी खु’लासा किया।
साथ ही उनका यह कहना था कि, वह काफी समय से सुशांत के टच में नहीं थे इसलिए उन्हें उसके डि’प्रेशन के बारे में जानकारी नहीं थी.
भंसाली ने कहा- मैंने उसको अपनी फिल्मों से कभी नहीं निकाला
जी हां सुशांत सिंह सु’साइड मामले में मुंबई पुलिस की इन्वेस्टिगेशन लगातार जारी है. वहीं इस मामले में अब तक करीब 30 लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किये जा चुकी हैं. इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela bhansali) से सोमवार को पुलिस ने करीब 3 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने कहा- सुशांत सिंह से साल 2016 के बाद उनकी दोबारा बात नहीं हो पाई. सुशांत सिंह के ज्यादा करीबी न होने की वजह से उन्हें सुशांत सिंह के डि’प्रेशन के बारे में भी पता नहीं था.
वहीं फिल्मों से जुड़े सवाल पर उन्होंने (Sanjay Leela Bhansali Reveals About sushant case) जवाब देते हुए कहा कि, मैंने उसको अपनी फिल्मों से कभी भी ड्राप नहीं किया। वह उस वक्त यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) के साथ जुड़ा हुआ था, इस वजह से वह हमारी फिल्म नहीं कर पाया। इसके बाद रणवीर को उसमे कास्ट किया गया. वहीं इससे इतर अगर कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि, यशराज फिल्म्स के साथ दोनों ही कलाकार कॉन्ट्रेक्ट में थे, लेकिन उन्होंने सुशांत को भंसाली की फ़िल्में करने से रोका. वहीं रणवीर को इसको इजाजत दे दी गई. बहरहाल इस बात में कितनी सच्चाई है यह देखना होगा। हो सकता है आने वाले समय में पुलिस यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा से भी पूछताछ करे.