बीते 3 जुलाई को कानपुर के बिकरू गांव में हुई घ’टना ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस में पुलिस के 8 जवान श’हीद हो गए, वहीं अप’राधी विकास दुबे अब भी फरार है और पुलिस की पकड़ से दूर है. वहीं घ’टना में शही’द हुए अधिकारी देवेंद्र (CO devendra Mishra) के परिवार वाले काफी गम में डू’बे हुए हैं. लेकिन उनका हौसला नहीं कम हुआ है.
अधिकारी की बेटी ने कहा कि, अब वह भी अपने पिता जी की तरह पुलिस फोर्स ज्वाइन (CO devendra Daughter) करेगी और अपरा’धियों को मौत के घा’ट उतारेगी।
अधिकारी की बेटी ने कहा अब मैं लूंगी शहा’दत का बदला
कानपुर एन्का’उंटर में श’हीद हुए पुलिस के जवानों के परिवार वालों पर दु’खों का पहाड़ टू’ट पड़ा है. हर कोई गम में है, लेकिन उनके हौसले बुलंद है. शहीद सीओ की बड़ी बेटी (CO devendra Daughter) वैष्णवी ने भी अब पिता की तरह देश सेवा करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि अब मैं भी एक पुलिस अधिकारी बनूंगी और अपने पिता की तरह देश की सेवा करूंगी और शहा’दत का बद’ला अपरा’धियों के खा’त्मे से लूंगी।
बताया जा रहा है कि, CO साहब की बेटी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही है. श’हीद देवेंद्र मिश्रा की बड़ी बेटी वैष्णवी ने कहा है कि, मैं अपने पिता के बलि’दान को व्यर्थ नहीं जाने दूंगी। मैं मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब मैं भी एक पुलिस अधिकारी बनूंगी और अपने पिता की तरह देश की सेवा करूंगी। वैष्णवी ने कहा कि यह ह’त्याकां’ड एक बड़ी साजिश है। अभी तक जो सबूत मिले हैं, वह इसी ओर इ’शारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए, ताकि पूरी सा’जिश का पर्दाफाश हो सके।