सुशांत राजपुत के नि’धन के बाद बिहार में एक अधिवक्ता द्वारा करण, एकता और मेहश भट्ट समेत कई अन्य लोगों के खि’लाफ कोर्ट में याचिका दायर (Petition on Karan or Mahesh Bhattt is dismis’sed) की गई थी. वहीं अब इस याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है और इसके पीछे एक बड़ा कारण बताया है.
जाहिर है सुशांत मामले को लेकर बिहार में कई जगह लोगों ने इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों के खिलाफ अपना गु’स्सा जाहिर किया था. इसी बीच अब याचिका ख़ारिज किये जाने से उस अधिवक्ता में भी गु’स्सा है और उसने कोर्ट के जज को चे’तावनी दे दी है.
करण महेश और एकता के खिला’फ हुई याचिका को कोर्ट ने किया ख़ा’रिज
गौरतलब है कि, सुशांत के नि’धन के बाद से फैंस लगातार CBI जांच की मांग कर रहे हैं. तो वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस भी लगातार अपनी इंवेस्टीगेशन कर रही है. लेकिन अब तक कुछ हाथ नहीं लगा है. इसी बीच अब एक खबर आई है कि, करण एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली जैसे फिल्म निर्माताओं के खिलाफ दायर की है याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज (Petition on Karan or mahesh bhatt is dismis’sed By court) कर दिया है.
जाहिर है बिहार में लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स और प्रोड्यूसर के खिलाफ काफी वि’रोध किया था. जो अब भी जारी है. वहीं इन लोगों के खि’लाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. इसी बीच अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमे बताया गया कि, बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने फिल्म निर्माताओं के खि’लाफ दायर एक परि’वाद पत्र को बुधवार को खारिज कर दिया. मुख्य न्यायिक दं’डाधिकारी मुकेश कुमार ने स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा दायर उक्त परिवाद को यह उल्लेख करते हुए खारिज कर दिया कि यह मामला उनकी अदालत के अधिकार क्षेत्र से बाहर है. इसके बाद अब अधिवक्ता ने चेता’वनी देते हुए मामले को फिर उठाने की बात कही है.