उज्जैन में हि’रासत और उसके बाद कानपुर में एन्काउंटर। इस तरह से अप’राधी विकास दुबे की कहानी का अं’त हुआ और आखिरकार शही’द पुलिस कर्मियों के परिवार वालों को सांत्वना और ख़ुशी मिली. विकास का अं’त (Vikas dubey Enc’ounter) होने के बाद अब शही’द हुए अधिकारी और कर्मियों के परिजन ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं. तो वहीं सोशल मीडिया पर अब लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया (People Praise CM Yogi) दे प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच अब एक डायलॉग काफी चर्चा में है ‘मैं योगी आदित्यनाथ गोरखपुर वाला’.
मैं योगी आदित्यनाथ गोरखपुर वाला
जी हां विकास के एन्का’उंटर के बाद हर कोई प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा (People praise CM Yogi adityanath) करता नजर आ रहा है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर लोग सीएम योगी को धन्यवाद दे रहे हैं. एक यूजर ने ‘मैं विकास दुबे हूं..कानपुर वाला…..इसकी तर्ज पर सीएम योगी की तस्वीर शेयर कर लिखा- मैं योगी आदित्यनाथ..गोरखपुर वाला.. वहीं अब यह फ़िल्मी अंदाज वाला डायलॉग हर तरफ चर्चा में बना हुआ है.
ट्विटर पर लोग जय हो योगी का नारा लगा रहे हैं. बता दें कि आरो’पी विकास दुबे (Vikas Dubey) गि’रफ्तारी के बाद मा’रा गया. पुलिस ने ए’नका’उंटर में उसे मा’र दिया है. विकास को उज्जैन से कानपुर लाते समय पुलिस की गाड़ी पल’ट गई और उसने भाग’ने का प्रयास किया इसी दौरान मु’ठभे’ड़ हुई और विकास दुबे को मा’रा गया.