सुशांत राजपूत के फैंस (Sushant rajput fans) घ’टना के बाद से लगातार CBI जांच (CBI Investigation in sushant case) की मांग कर रहे थे. इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है और बताया जा रहा है कि, मामले की जल्द ही जांच शुरू हो सकती है.
ऐसे में अब सुशांत के फैंस की यह मुहीम रंग लाती हुई नजर आ रही है और उनकी ताकत के आगे आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा. तो आइये आपको बताते हैं कि, क्या है पूरा मामला।
सुशांत मामले में जल्द शुरू होगी जांच, नियुक्त किए गए वकील
जी हां सुशांत राजपूत के फैन्स की मुहीम और पिछले काफी समय से उठी रही आवाज अब सरकार तक पहुंच गई है. आखिरकार सुशांत के फैंस की ताकत अधिक मजबूत हुई और अब जल्द ही मामले में जांच (CBI Investigation in Sushant rajput case) शुरू हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने CBI जांच शुरू कराने के लिए वकील भी नियुक्त कर लिया है. वकील का नाम इशकरण है. इसकी जानकारी खुद बीजेपी (BJP) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने ट्वीट करके दी है. वकील इशकरण सुशांत सिंह राजपूत को लेकर जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करेंगे.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant case update) के नि’धन के बाद से बॉलीवुड फिल्ममेकर्स पर ने’पोटिज्म का आरो’प लगा था. इसे लेकर कई स्टार्स ने भी खु’लासे किए थे. कहा जा रहा है सुशांत की मौ’त की वजह भी ये ने’पोटिज्म ही है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैन्स CBI जांच की मांग करने लगे.