विकास दुबे के एन्का’उंटर के बाद से जहां एक तरफ लोग सीएम योगी की जय जयकार कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ लोग इस एन्का’उंटर को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी बीच अब बॉलीवुड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee pannu reacts on Vikas dubey Enco’unter) ने भी यूपी एसटीएफ की कार्रवाई को लेकर तं’ज कसा है. दरअसल तापसी ने ट्वीट कर इस घ’टना पर हैरानी जताई है और कहा कि, उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी.
तापसी पन्नू ने यूपी पुलिस की कार्र’वाई पर जताई हैरानी
गौरतलब है कि, विकास दुबे के खा’त्मे के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. आम लोग ही नहीं कई बड़े लोग इस घ’टना पर है’रानी जता रहे हैं, तो वहीं कई लोग योगी सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (taapsee Pannnu Reacts on Vikas dubey) ने इस खबर का स्क्रीनशॉट ट्वीट कर लिखा कि वाह, हमने ये तो एक्सपेक्ट नहीं किया था। और फिर लोग कहते हैं कि बॉलीवुड स्टोरीज़ रिएलिटी से परे होती हैं। दरअसल, तापसी ने यह तंज कसा है। तो वहीं तापसी के इस ट्वीट पर लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी और आलोचना की.
जाहिर है सोशल मीडिया पर विकास दुबे को गिर’फ्तार और उसके एन्का’उंटर के बाद मीम्स बन रहे थे। इसमें अनुराग कश्यप को टैग करते हुए लोग लिख रहे थे कि अब डायरेक्टर साहब इसपर फिल्म बनाएंगे। स्क्रिप्ट लिखेंगे। इसी बात से जोड़कर ता’पसी ने यह ट्वीट किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कई लोगों ने इस एन्का’उंटर पर सवाल खड़े करते हुए इसको फ़िल्मी बताया है. इसमें कुमार विश्वास का नाम भी शामिल है.