सचिन पायलट जल्द खिला सकते हैं कमल! क्या सभी कांग्रेस नेता अब छोड़ देंगे पार्टी का साथ..?

एक तरफ जहां देश में कोरोना का क’हर देखने को मिल रहा है. तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक सि’यासी हलचल देखने को मिल रही है. ऐसा लग रहा है कि, अब एमपी के बाद राजस्थान में भी त’ख़्ता पलट हो सकता है. सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच हुई त’ल्खी इतनी अधिक हो गई कि, अब राजस्थान में सरकार गिरने (Rajasthan government) की बात आ गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि, अब जल्द ही सचिन पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं.

भाजपा में शामिल होकर कमल खिलाएंगे सचिन पायलट

देश में इस वक्त सि’यासी ह’लचल अपने चरम पर है. बिहार से लेकर एमपी और अब राजस्थान में सरकार पर ख’तरा मं’डरा रहा है. सचिन पायलट ने अपने ते’वर बा’गी कर लिए हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि, वह जल्द ही भाजपा (Sachin Pilot May Join BJP Soon) में शामिल हो सकते हैं. राजस्थान में तेजी से बदलते राजनीतिक घ’टनाक्रम के बीच सोमवार दोपहर तक ब’ड़ी संख्या में विधायक मुख्यमंत्री निवास पर जुटे। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के पोस्टर कुछ लोगों ने हटा दिए. हालांकि पार्टी की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज सुबह साढ़े दस बजे होनी थी जो अभी तक शुरू नहीं हो पाई.

क्या सिंधिया की रह चलेंगे पायलट

पार्टी नेताओं के अनुसार कुछ और विधायकों के साथ-साथ राज्यसभा सांसद के सी वेणुगोपाल के आने का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद ही बैठक शुरू होगी. तो दूसरी तरफ सचिन पायलट के जल्द ही भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी तेज होती जा रही हैं. ऐसे में अगर यह होता है तो यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झ’टका होगा। जाहिर है सचिन पायलट पार्टी के बड़े नेताओं में से एक हैं. जाहिर है इससे पहले दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं. ऐसे में अब सवाल यह है कि, क्या पायलट भी सिंधिया की राह चलते हुए कमल खिलाएंगे।

Leave a Comment