एमपी के बाद राजस्थान में भी तख़्ता पलट होता नजर आ रहा है. सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच हुई त’ल्खी इतनी अधिक हो गई कि, अब राजस्थान में सरकार गिरने की बात आ गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि, अब जल्द ही सचिन पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं.
जाहिर है सचिन कांग्रेस के साथ ही राजस्थान की सरकार में सबसे बड़ा चेहरा हैं. ऐसे में अब उनके बागी होते तेवर पार्टी को बड़ा झ’टका दे सकते हैं. वहीं उनके भाजपा में शामिल होने से पहले ही सोशल मीडिया पर उनकी एक एडिटेड तवीर (Sachin Pilot Edited Photo Goes Viral) वायरल हो रही है.
भाजपा में शामिल होने से पहले ही पायलट की नड्डा के साथ फोटो हुई वायरल
देश में इस वक्त सिया’सी हल’चल अपने चर’म पर है. अब राजस्थान में सरकार पर ख’तरा मं’डरा रहा है. सचिन पायलट ने अपने ते’वर बा’गी कर लिए हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि, वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं. लेकिन अभी वह भाजपा में शामिल भी नहीं हुए की उससे पहले ही सोशल मीडिया पर उनकी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (Sachin Pilot welcomed By JP Nadda) के साथ एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में नड्डा पायलट का पार्टी में स्वागत करते नजर आ रहे हैं. वहीं अब लोग भी जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
राजस्थान में तेजी से बदलते राजनीतिक घ’टनाक्रम के बीच सोमवार दोपहर तक ब’ड़ी संख्या में विधायक मुख्यमंत्री निवास पर जुटे। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के पोस्टर कुछ लोगों ने हटा दिए. हालांकि पार्टी की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज सुबह साढ़े दस बजे होनी थी जो अभी तक शुरू नहीं हो पाई.