क्या कभी अपने ऐसा विकास कार्य देखा है जो महज कुछ ही दिनों में द’म तो’ड़ दे. शायद नहीं देखा होगा, लेकिन इन दिनों बिहार के गोपालगंज शहर (Gopalganj Sattar Flyover) में एक विकास कार्य जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. दरअसल यहां पर बारिश के साथ ही एक नदी पर बना पुल धरा’शाई हो गया है. इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. हैरानी वाली बात यह है कि, इस पुल का खुद प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया था.
पुल के निर्माण हुए अभी एक महीना भी नहीं गुजरा की बिहार में हो रही झमा’झम बारिश के साथ ही यह भी बाह गया. अब इस मामले को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर जबरदस्त ह’मलावर है.
16 जून को सीएम नीतीश ने किया था पुल का उद्घाटन
जी हां बिहार में इस इस गति से विकास हो रहा है कि, बड़े बड़ों का ध्यान उसकी ओर आकर्षित हो रहा है. 264 करोड़ रुपये की लागत से बना पुल 264 दिन भी नहीं चल सका. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 जून को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Inaguarate Sattar FlyOver) ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुल का उद्घाटन किया था. लोगों का कहना है कि एक माह पूर्व ही इस पुल का उद्घाटन हुआ था. पानी के ज्यादा दबाव के कारण पुल टूट गया है. लोगों के आने-जाने का लिंक समाप्त हो गया है. इधर के लोगों का लालछापर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया जाने का लिंक बंद हो गया है.
ये पुल गोपालगंज (Gopalganj Sattar Ghat Flyover) को चंपारण से और इसके साथ तिरहुत के कई जिलों को जोड़ता था. बता दें कि गोपालगंज में बुधवार को तीन लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी का बहाव था. गंडक के इतने बड़े जलस्तर के दबाव से इस महासेतु का एप्रोच रोड टूट गया. वहीं अब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. आम नगरिकों से लेकर विपक्षी दल नीतीश सरकार के सुशासन और विकास के दावों को लेकर उनपर हमलावर हो गए हैं.